Sandwich Recipe in Hindi | सैंडविच रेसिपी हिंदी में

Sandwich Recipe in Hindi

Sandwich Recipe in Hindi : ब्रेड से बना बाजार जैसा वेज क्लब सैंडविच 15 मिनट में घर पर बना कर गरम गरम सर्वे किया जा सकता है , क्या आपने कभी बाजार का बना सैंडविच खाया है क्या आपको पता है उसका स्वाद कितना स्वादिष्ट होता है अगर आपको नहीं पता तो आज में आपको बाजार जैसा सैंडविच घर पर बनाने का आसन सा तरीका बताऊंगा |

Sandwich Recipe in Hindi

Sandwich Recipe in Hindi

बाजार जैसा सैंडविच बनाना बहुत ही आसन है इस रेसिपी में डाले जाने वाली सभी सामग्री घर पर आसानी से मिल जाती है और अगर आपको सुबह ऑफिस कॉलेज के लिए लेट हो जाता है तब भी आप कम वक़्त में बाजार वाला सैंडविच बना कर खा सकते है या फिर अपने टिपिन बॉक्स में भी ले जाया जा सकता है |

तो चलिए अब आसन सी विधि जानते है सैंडविच बनाने की स्टेप बी स्टेप फोटो और विडियो के साथ

Sandwich Recipe in Hindi | सैंडविच रेसिपी हिंदी में

Recipe by Ahaan GourCourse: Dinner Recipes
Servings

2

servings
Prep time

5

minutes
Cooking time

15

minutes
Calories

300

kcal

सैंडविच बनाने की सामग्री

  • 6 – ब्रेड स्लाइस

  • 1 – हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)

  • 1/4 कप – प्याज (बारीक़ कटी हुई)

  • 1/4 कप – गाजर (बारीक़ कटी हुई)

  • 1/4 कप – शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)

  • 3 बड़े चम्मच – मेयोनेज़

  • 4 बड़े चम्मच – टमाटर केचप

  • 1 छोटा चम्मच – मिर्च के गुच्छे

  • 1/2 छोटा चम्मच – अजवायन

  • 1/4 छोटा चम्मच – काली मिर्च पाउडर

  • 1/2 छोटा चम्मच – चाट मसाला पाउडर

  • नमक स्वाद अनुसार

  • 3 बड़े चम्मच – मक्खन

  • खीरा

  • टमाटर

  • प्याज

सैंडविच बनाने की विधि

  • एक बाउल में बारीक़ कटी हुई 1 हरी मिर्च, 1/4 कप गाजर, 1/4 कप शिमला मिर्च, प्याज, 1 छोटा चम्मच मिर्च के गुच्छे, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 3 बड़े चम्मच मेयोनेज़,
  • सब को अच्छे से मिला ले मिक्स करले |
  • अब ब्रेड ले और बना हुआ मिश्रण ब्रेड के ऊपर फैला ले |
  • अब दुसरे ब्रेड को लेकर ऊपर टमाटर केचप लगाए |
  • जिस ब्रेड पर आपने केचप लगाया है उस्सी ब्रेड पर टमाटर खीर प्याज रखे |
  • और ऊपर से ज़रा ज़रा सा चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, मिर्च के गुच्छे डाल कर दुसरे ब्रेड पर सीधा रखे |
  • अब तीसरे ब्रेड पर ज़रा सा मक्खन लगा कर उसको भी इन्ही के ऊपर रखे |
  • अब 1 पेन में मक्खन को गरम करे और सैंडविच को तले |
  • अब हमारा सैंडविच तैयार है , अब हम आपको विडियो और फोटो के साथ और आसन सी विधि बताए गे बनाने की

Recipe Video

सैंडविच बनाने की विधि

एक बाउल में बारीक़ कटी हुई 1 हरी मिर्च, 1/4 कप गाजर, 1/4 कप शिमला मिर्च, प्याज, 1 छोटा चम्मच मिर्च के गुच्छे, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 3 बड़े चम्मच मेयोनेज़ |

Sandwich Recipe in Hindi

सब को अच्छे से मिला ले मिक्स करले |

Sandwich Recipe in Hindi

अब ब्रेड ले और बना हुआ मिश्रण ब्रेड के ऊपर फैला ले |

Sandwich Recipe in Hindi

अब दुसरे ब्रेड को लेकर ऊपर टमाटर केचप लगाए |

Sandwich Recipe in Hindi

जिस ब्रेड पर आपने केचप लगाया है उस्सी ब्रेड पर टमाटर खीर प्याज रखे |

Sandwich Recipe in Hindi

और ऊपर से ज़रा ज़रा सा चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, मिर्च के गुच्छे डाल कर |

Sandwich Recipe in Hindi

दुसरे ब्रेड पर सीधा रखे अगर आप चाहे तो पनीर का टुकड़ा भी रख सकते हो |

Sandwich Recipe in Hindi

अब तीसरे ब्रेड पर ज़रा सा मक्खन लगा कर |

Sandwich Recipe in Hindi

उसको भी इन्ही के ऊपर रखे |

Sandwich Recipe in Hindi

अब 1 पेन में मक्खन को गरम करे और सैंडविच को दोनों साइड से अच्छे से तले |

Sandwich Recipe in Hindi

अब हमारा सैंडविच तैयार है 

Sandwich Recipe in Hindi

ये थी हमारी 10 मिनट मे सैंडविच रेसिपी हिंदी में बनाने का पूरा तरीका और आप अगर ऐसे ही घर पर बनाने का ट्राइ करते होतो एक दम बाजार वाला स्वाद तो आए गया ही साथ मे आपका वक्त भी बचे गा |

इस्से भी देखे

  1. पालक पनीर रेसिपी
  2. Aloo Puri Recipe
  3. आलू का पराठा
  4. आलू चाट रेसिपी
  5. आलू बैंगन की सब्जी
  6. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  7. छोले भटूरे बनाने की विधि
  8. ब्रेड पकोड़ा रेसिपी
  9. वेज बिरयानी रेसिपी इन हिंदी
  10. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  11. पनीर पसंदा की रेसिपी (विधि)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *