Sabudana Khichdi Recipe in Hindi | साबूदाने की खिचड़ी

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi | आज हम आपको बताए गे साबूदाने की खिचड़ी कैसे बनाएं इस खिचड़ी को बनाना बहुत ही आसान है | इस खिचड़ी को व्रत Navratri के दिनों मे बनाया जाता है हम जो आपको तरीका बताए गे वो बहुत ही अलग और खिल खिले दानों के साथ स्वाद भरा बनाने का तरीका बताए गे साथ मे हम आपको हरी चटनी बनाने का भी तरीका बताए गे जिसको आप साबूदाने की खिचड़ी के साथ खाओगे तो आपको और ज्यादा टेस्टी लगेगी तो चलिए अब शुरू करते है |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

साबूदाने की खिचड़ी कैसे बनाई जाती है | यहाँ जाने

Recipe by Ahaan GourCourse: Recipe in Hindi
Servings

4

servings
Prep time

10

minutes
Cooking time

20

minutes
Calories

300

kcal

सामग्री

  • 1 कप – साबूदाना

  • 2 – आलू | छोटे छोटे कटे हुआ |

  • 2 – हरी मिर्च | बारीक कटी हुए |

  • 1 टेबल स्पून – अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट

  • करी पत्ता – 12

  • 1/2 छोटा चम्मच – जीरा

  • 1/4 कप – भुनी हुई मूंगफली

  • 1/4 कप – कच्ची मूंगफली

  • नमक स्वादानुसार

  • 3 बड़े चम्मच – घी या खाना पकाने का तेल

  • हरी चटनी के लिए:
  • धनिया पत्ती – 1/4 कप

  • हरी मिर्च -2

  • जीरा -1/2 छोटा चम्मच

  • दही -2 बड़े चम्मच

  • सेंधा नमक -1/2 छोटा चम्मच

साबूदाने की खिचड़ी बनाने की विधि

  • 1 कप साबूदाना लेकर उसको अच्छे से धोले फिर छरनी मे साबूदाना को छान ले अब सभी दानों को एक डब्बे मे निकाल कर आधा कप पानी डाल कर 3 से 4 घंटों के लिए धक कर रख दे | 4 घंटे बाद आप देखेगे साबूदाना फूल कर डबल हो जाए गे अगर दानों मे आपको पानी नजर आए तो पानी निकाल दे |
  • अब 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली लेकर सभी के छिलके निकाल दे अब मिक्सर मे डाल कर ग्राइन्ड करले याद रहे मूंगफली का ज्यादा बारीक पाउडर न बनाए , साबूदाना मे मूंगफली का बना पाउडर डाले और दोनों को अच्छे से मिला दे |
  • अब 1 कढ़ाई मे 3 बड़े चम्मच घी या फिर तेल को गरम करे जब तेल गरम हो जाए 1/2 छोटा चम्मच जीरा | 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली | डाल कर 2 मिनट तक भूने |
  • 2 मिनट बाद कटे हुआ 2 आलू डाले और 3 मिनट तक फ्राइ करे अब आलू मे | 12 करी पत्ता | 1 चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट | 2 हरी मिर्च | और 5 मिनट तक हल्की आँच पर पकाए या फिर जब तक पकाए जब तक आलू अच्छे से गल कर पक न जाए |
  • अब इसमे साबूदाने डाले नमक स्वादानुसार और सभी को अच्छे से मिला कर ढक्कन से ढक कर 5 मिनट तक पकने दे | गैस की लो हल्की ही रखे |
  • अब हमारे साबूदाने की खिचड़ी बन कर तैयार अब आप गैस को बंद करदे और सबको चम्मच की मदद से अच्छे से मिला दे |
  • हरी चटनी बनाने की विधि
  • हरी चटनी बनाने के लिए मिक्सर मे | 1/4 कप धनिया पत्ती | 2 हरी मिर्च | 1/2 छोटा चम्मच जीरा | 2 बड़े चम्मच दही | 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक | डाल कर बिना पानी डाले पेस्ट बना ले अब हमारी हरी चटनी भी तैयार है |
  • अब हम आपको फोटो के साथ स्टेप बी स्टेप और आसान तरीका बताए गे बनाने का नीचे जाकर देखे |

साबूदाने की खिचड़ी बनाने का तरीका | विडिओ के साथ

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi | साबूदाने की खिचड़ी

साबूदाने की खिचड़ी बनाने की विधि | फोटो के साथ स्टेप बी स्टेप

( स्टेप 1 ) 1 कप साबूदाना लेकर इसको अच्छे से धोले |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

( स्टेप 2 ) फिर छरनी मे साबूदाना को डाल कर छान ले |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

( स्टेप 3 ) अब सभी दानों को एक डब्बे मे निकाल कर आधा कप पानी डाल कर 3 से 4 घंटों के लिए धक कर रख दे |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

( स्टेप 4 ) 4 घंटे बाद आप देखेगे साबूदाना फूल कर डबल हो जाए गे अगर दानों मे आपको पानी नजर आए तो पानी निकाल दे |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

( स्टेप 5 ) अब 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली लेकर सभी के छिलके निकाल दे अब मिक्सर मे डाल कर ग्राइन्ड करले याद रहे मूंगफली का ज्यादा बारीक पाउडर न बनाए |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

( स्टेप 6 )साबूदाना मे मूंगफली का बना पाउडर डाले और दोनों को अच्छे से मिला दे |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

अब 1 कढ़ाई मे 3 बड़े चम्मच घी या फिर तेल को गरम करे जब तेल गरम हो जाए 1/2 छोटा चम्मच जीरा | 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली | डाल कर 2 मिनट तक भूने |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

2 मिनट बाद कटे हुआ 2 आलू डाले और 3 मिनट तक फ्राइ करे |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

इस्से भी पढ़े 👉👉 नारियल की चटनी ऐसे बनाए

अब आलू मे | 12 करी पत्ता | 1 चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट | 2 हरी मिर्च | और 5 मिनट तक हल्की आँच पर पकाए या फिर जब तक पकाए जब तक आलू अच्छे से गल कर पक न जाए |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

अब इसमे साबूदाने डाले नमक स्वादानुसार और सभी को अच्छे से मिला कर ढक्कन से ढक कर 5 मिनट तक पकने दे | गैस की लो हल्की ही रखे |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

अब हमारे साबूदाने की खिचड़ी बन कर तैयार है अब आप गैस को बंद करदे और सबको चम्मच की मदद से अच्छे से मिला ले |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

हरी चटनी बनाने के लिए मिक्सर मे | 1/4 कप धनिया पत्ती | 2 हरी मिर्च | 1/2 छोटा चम्मच जीरा | 2 बड़े चम्मच दही | 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक | डाल कर बिना पानी डाले पेस्ट बना ले |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

अब हमारी हरी चटनी भी तैयार है |

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

तो दोस्तों ये था बड़ा आसान था Sabudana Khichdi Recipe in Hindi मे बनाने का तरीका मुझे उम्मीद है आपको हमारी बताई गई रेसपी काफी पसंद आई होगी और आपको बनाने मे जरा सी भी प्रॉब्लेम नहीं आई होगी |

👇इन्हे भी पढ़े 👇

  1. पालक पनीर रेसिपी
  2. Aloo Puri Recipe
  3. आलू का पराठा
  4. आलू चाट रेसिपी
  5. आलू बैंगन की सब्जी
  6. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  7. छोले भटूरे बनाने की विधि
  8. ब्रेड पकोड़ा रेसिपी
  9. वेज बिरयानी रेसिपी इन हिंदी
  10. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  11. पनीर पसंदा की रेसिपी (विधि)
  12. पंजाबी खीर रेसिपी
Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *