Amazing | Aloo Tikki Recipe | आलू टिक्की बनाने का आसान तरीका

Aloo Tikki Recipe

आज की हमारी रेसिपी बहुत ही ज्यादा स्पेशल होने वाली है, आज के आर्टिकल में हम आपको बाजार जैसा Aloo Tikki Recipe बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे, आप कुछ ही मिनटों में आलू टिक्की को अपने घर पर ही बाजार जैसा बना सकते है, अगर आप पहले भी हमारी वेबसाइट पर आ चूके हैं,

Aloo Tikki Recipe

तो आपको पता होगा हमारे द्वारा बताई गई हर एक रेसिपी ( फोटो और वीडियो ) के साथ स्टेप बाई स्टेप बहुत ही आसान तरीके से बतायी जाती है |आलू टिक्की अंदर से नरम और बाहर से करारी होती है ,आलू टिक्की रेसिपी को सुबह के नाश्ते या किसी भी समय परोसा जा सकता है, आलू टिक्की का स्वाद इतना टैस्टी होता की नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है

Aloo Tikki Recipe | आलू टिक्की बनाने का आसान तरीका

जिस तरह हमारे इंडिया के लोगों को गोल गप्पे खाना काफी पसंद है , ठीक उससी तरह आलू टिक्की खाना भी बहुत ही पसंद करते है , तो चलिए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप आलू टिक्की बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे है और जानते है आलू टिक्की कैसे बनाएं फोटो और विडिओ के साथ |

आलू टिक्की रेसिपी इन हिंदी

( Step 1 ) सबसे पहले 6 आलू लेकर उनको उबाल लें उसके बाद बिल्कुल ठंडा होने के लिए छोड़ दे |

Aloo Tikki Recipe

( Step 2 ) आलू ठंडा हो जाने के बाद | 1 बड़ा चम्मच पुदीना कटा हुआ | आलू मे डाले |

Aloo Tikki Recipe

( Step 3 ) 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई | भी ऐड करे

Aloo Tikki Recipe

( Step 4 ) 1 चम्मच लाल मिर्च मोटी पिसी हुई | भी ऐड करे

Aloo Tikki Recipe

( Step 5 ) उसके बाद | 1/2 छोटा चम्मच काला नमक | 1 छोटा चम्मच सफेद नमक |1/2 छोटा चम्मच निम्बू का रस | भी ऐड करे

Aloo Tikki Recipe

( Step 6 ) अब आपको | 3-4 बड़े चम्मच चावल का पाउडर | बना लेना है और आलू मे मिक्स कर लेना है , अगर आप चावल का use नहीं करने चाहते तो उसकी जगह सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते है , चावल या सूजी डालने से हमारी टिक्की करारी बनेगी इस लिए पिसे हुआ चावल या फिर सूजी का use करे |

Aloo Tikki Recipe

( Step 7 ) अब आपको सभी चीजों को आलू मे अछे से मिला लेना है |

Aloo Tikki Recipe

( Step 8 ) याद रखे सभी चीजों को मिलते टाइम पानी का इस्तेमाल न करे |

Aloo Tikki Recipe

( Step 9 ) आटे की तरह आलू और बाकी सभी डाली गई छीजे आलू मे सबको गोंद लेना है |

Aloo Tikki Recipe

( Step 10 ) अब अपने हिसाब से छोटे या बड़े 10 से 12 पैड़ा बनाएँ |

Aloo Tikki Recipe

मेथी पराठा रेसिपी इन हिंदी

घर पर बनाएं आसानी तरीके से कराची हलवा

मिसल पाव रेसिपी

( Step 11 ) अब 5 बड़े चम्मच तेल गरम करे

Aloo Tikki Recipe

( Step 12 )और अब तेल गरम हो जाने के बाद आलू के पेड़े तेल मे डाले , सब से पहले आपको इक साइड से गैस की हल्की लो पर 2,3 मिनट तक तलना है |

Aloo Tikki Recipe

( Step 13 )जैसे ही आपको लगे नीचे की साइड से गोल्डन ब्राउन हो कर तैयार हो गया तब आप दूसरी साइड से पलट दे और फिर 3 मिनट और पकाए |

Aloo Tikki Recipe

( Step 14 ) अब इस्सी तरह से सारे टिक्के को तल ले , उसके बाद आप देखे गे होटल जैसा स्वाद भर घर पैर ही Aloo Tikki Recipe बन कर तैयार हो जाए गई |

Aloo Tikki Recipe

तो दोस्तों ये था हमारा पूरा प्रोसेसर स्टेप बाइ स्टेप Aloo Tikki Recipe बनाने की विधि मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बतायी गई रेसिपी काफी पसंद आई होगी इसी के नीचे हमने पूरा रेसिपी कार्ड दिया हुआ है जिससे आपको सही से पता चल जाए आलू के अंदर कौन कौन से मसाले और कितने डालने है । आज के लिए इतना ही था जब तक के लिए धन्यवाद |

Aloo Tikki rRecipe Hindi Video

👇 | Aloo Tikki Recipe | Card |👇

आलू टिक्की बनाने की विधि

Recipe by Ahaan GourCourse: Recipe in Hindi
Servings

5

servings
Prep time

15

minutes
Cooking time

30

minutes
Calories

89

kcal

आलू टिक्की मुख्य सामग्रियां

  • 6 – आलू

  • 1 बड़ा चम्मच – पुदीना (कटा हुआ)

  • 2 – हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

  • 1 चम्मच – लाल मिर्च ( मोटी पिसी हुई )

  • 1/2 छोटा चम्मच – काला नमक

  • 1 छोटा चम्मच – सफेद नमक

  • 1/2 छोटा चम्मच – निम्बू का रस

  • 3-4 बड़े चम्मच – चावल का पाउडर

  • तेल – पकाने के लिए

आलू टिक्की रेसिपी

  • सबसे पहले 6 आलू लेकर उनको उबाल लें उसके बाद बिल्कुल ठंडा होने के लिए छोड़ दे |
  • आलू ठंडा हो जाने के बाद | 1 बड़ा चम्मच पुदीना कटा हुआ | आलू मे डाले |
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई | भी ऐड करे
  • 1 चम्मच लाल मिर्च मोटी पिसी हुई | भी ऐड करे
  • उसके बाद | 1/2 छोटा चम्मच काला नमक | 1 छोटा चम्मच सफेद नमक |1/2 छोटा चम्मच निम्बू का रस | भी ऐड करे
  • अब आपको | 3-4 बड़े चम्मच चावल का पाउडर | बना लेना है और आलू मे मिक्स कर लेना है , अगर आप चावल का use नहीं करने चाहते तो उसकी जगह सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते है , चावल या सूजी डालने से हमारी टिक्की करारी बनेगी इस लिए पिसे हुआ चावल या फिर सूजी का use करे |
  • अब आपको सभी चीजों को आलू मे अछे से मिला लेना है |
  • याद रखे सभी चीजों को मिलते टाइम पानी का इस्तेमाल न करे |
  • आटे की तरह आलू और बाकी सभी डाली गई छीजे आलू मे सबको गोंद लेना है |
  • अब अपने हिसाब से छोटे या बड़े 10 से 12 पैड़ा बनाएँ | तेल गरम करे
  • और अब तेल गरम हो जाने के बाद आलू के पेड़े तेल मे डाले , सब से पहले आपको इक साइड से गैस की हल्की लो पर 2,3 मिनट तक तलना है |
  • जैसे ही आपको लगे नीचे की साइड से गोल्डन ब्राउन हो कर तैयार हो गया तब आप दूसरी साइड से पलट दे और फिर 3 मिनट और पकाए |
  • अब इस्सी तरह से सारे टिक्के को तल ले , उसके बाद आप देखे गे होटल जैसा स्वाद भर घर पैर ही Aloo Tikki Recipe बन कर तैयार हो जाए गई |
  • तो दोस्तों ये था हमारा पूरा प्रोसेसर स्टेप बाइ स्टेप Aloo Tikki Recipe बनाने की विधि मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बतायी गई रेसिपी काफी पसंद आई होगी इसी के नीचे हमने पूरा रेसिपी कार्ड दिया हुआ है जिससे आपको सही से पता चल जाए आलू के अंदर कौन कौन से मसाले और कितने डालने है । आज के लिए इतना ही था जब तक के लिए धन्यवाद |

आलू टिक्की कैसे बनाते हैं – Video

Notes

  • चावल की जगह आप सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते hai |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *