Gujiya Recipe in Hindi | घर पर बनाए हलवाई जैसा |गुजिया रेसिपी

Gujiya Recipe in Hindi

Gujiya Recipe in Hindi | गुजिया की रेसिपी | आज के इस लेख हम जाने गए गुजिया कैसे बनाई जाती है, हलवाई जैसा गुजिया घर पर बनाना हुआ बहुत ही आसान होती है , अब आप भी बड़ी ही आसानी से बहुत ही कम टाइम में अपने घर पर गुजिया कैसे बनाते हैं ये जान पाओगे एक दम स्वाद से भरी खोया की गुजिया बनाने की विधि |

Gujiya Recipe in Hindi

गुझिया एक भारतीय मिठाई है, ये खासकर होली और दिवाली जैसे त्योहारों पर बनती है। इसको बनाना काफी आसान है, नीचे मैं आपको गुजिया बनाने का एक तरीका बताता हूं: गुजिया बनाने का तरीका स्टेप बी स्टेप जाने गए फोटो और वीडियो के साथ सब से पहले हम कोशिश करेंगे फोटो के साथ

आपको बड़ी आसानी से गुजिया बनाने का तरीका बताये ताकि आपके समझने में बड़ी आसानी हो चलिए जानते है घर पर हलवाई जैसी गुजिया कैसे बनाते हैं |

गुजिया बनाने की विधि

सब से पहले 1 मोटे तले की कड़ाई गैस पर रखे और आधा चम्मच घी डाल कर गरम करे |

Gujiya Recipe in Hindi

एक कटोरी काजू और बादाम कटे हुए |

Gujiya Recipe in Hindi

और साथ मे सूखा | नारियल पाउडर 6 बड़े चम्मच |

Gujiya Recipe in Hindi

इन सभी को चम्मच की मदद से हिलाते हुआ गैस की हल्की लो पर भूने नारियल का कलर गोल्डन होने तक फिर एक पलेट मे निकाल कर रख दे |

Gujiya Recipe in Hindi

अब इस्सी कड़ाही मे कद्दू कस किया हुआ 200 ग्राम मावा डाले |

Gujiya Recipe in Hindi

हल्का सा गोल्डन ब्राउन होने तक गैस की हल्की लौ करके सकें |

Gujiya Recipe in Hindi

मावा जब सिक जाए एक पलेट में निकाल कर फैला दे ताकि मावा जल्दी से ठंडा हो जाए |

Gujiya Recipe in Hindi

250 ग्राम मैदा | ले और ½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर मिलाए |

Gujiya Recipe in Hindi

मैदे में 5 बड़े चम्मच घी डाले |

Gujiya Recipe in Hindi

हलके हाथो से मसल मसल कर घी को मैदे में अच्छे से मिलाए २ मिनट तक |

Gujiya Recipe in Hindi

पानी ले थोड़ा थोड़ा सा पानी मैदे में डाले |

Gujiya Recipe in Hindi

आटे की तरह गोंद ले याद रखे मैदे को न ज्यादा पतला गोंद न है नहीं मोटा मीडियम गोंदे |

Gujiya Recipe in Hindi

अब एक गिला कपडा करके मैदे के ऊपर डाले और ३० मिंट तक ऐसे ही छोड़ दे रेस्ट के लिए |

Gujiya Recipe in Hindi

इन्हें भी पढ़े

शाही टुकड़ा
पूरन पोली बनाने का तरीका
दही बड़ा बनाने का तरीका
आलू गोभी की सूखी सब्जी
वडा पाव रेसिपी
साउथ इंडियन नारियल की चटनी

गुजिया की चाशनी की तयारी

एक बर्तन में 300 ग्राम चीनी ले |

Gujiya Recipe in Hindi

250 ग्राम पानी मिलाए | और साथ में १ चुटकी हरी इलाइची पाउडर डाले थोड़ा सा पिस्ता और थोड़ा सा केसर गैस चालू करे और इसको पकने दे : चाशनी आपको पकाते वक़्त याद रखना है न ज़्यादा पतली हो नहीं गाढ़ी |

Gujiya Recipe in Hindi

अब मावा ले और भूने हुआ बदाम काजू मे मिलाए |

Gujiya Recipe in Hindi

2 से 3 मिनट तक हाथों से अच्छे से मसलते हुआ काजू बदाम मे मावा को मिला लेना है |

Gujiya Recipe in Hindi

मैदा लेकर अपने हिसाब से उसके 15 से 20 छोटे छोटे टुकड़े करले |

Gujiya Recipe in Hindi

चकला बेलन की मदद से गोल पेड़े बना ले |

Gujiya Recipe in Hindi

अब 1 चम्मच गुजिया का बना फीलिंग डाले |

Gujiya Recipe in Hindi

अपनी उंगली पर पानी लगाए और गुजिया के चारों कोने पर लगाते हुआ जाए |

Gujiya Recipe in Hindi

गुजिया के कोने को अच्छे से बंद करे बारीक़ लेयर में मोटा न छोड़े एक दम बारीक़ तरीके से बंद करे |

Gujiya Recipe in Hindi

गुजिया बंद करने के बाद एक एक कोना उठा पर इक दूसरे के ऊपर रखे जिससे फूल बन जाए |

Gujiya Recipe in Hindi

इस्सी तरह आपको सारे गुजिया तैयार कर लेनी है , अब हमारी गुजिया तेल तलने को तैयार है |

Gujiya Recipe in Hindi

कड़ाही में तेल या घी डीप फ्राई करने के लिए गरम करे और गुजिया को गरम तेल में डाले सभी गुजिया को एक ही बार में ना डाले |

Gujiya Recipe in Hindi

गोल्डन ब्राउन होने तक तले |

Gujiya Recipe in Hindi

जैसे ही गुजिया गोल्डन ब्राउन होने लगे और जब तेल से बहार निकाल ने का वक़्त आ जाए तो आप सीधा चाशनी में डाले और 10 मिंट तक चाशनी में ही रहने दे :

Gujiya Recipe in Hindi

10 मिनट बाद आप किसी चरनी में सभी गुजिया को रखे ताकि चाशनी बहार निकल आए |

Gujiya Recipe in Hindi

आपके घर पर बनी गुझिया तैयार हैं! इन्हें ठंडा होने दे और फिर एन्जॉय करें। गुझिया को आप एयर-टाइट डब्बे में स्टोर करके कुछ दिन तक रख सकते हैं।

Gujiya Recipe in Hindi
Gujiya Recipe in Hindi

तो दोस्तों ये था पूरा Gujiya Recipe in Hindi में बनाने का आसान तरीका , मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई गुजिया बनाने की विधि काफी पसदं आई होगी और आपको बनाने में समझने में काफी आसानी भी रही होगी ,

अगर आपको कोई प्रॉब्लम बनाने में आ रही हो या आपका कोई और सवाल हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताए हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की , जब के लिए धन्यवाद

Gujiya Recipe in Hindi : Recipe Card 👇

गुजिया रेसिपी इन हिंदी

Recipe by Ahaan GourCourse: Recipe in Hindi
Servings

6

servings
Prep time

20

minutes
Cooking time

30

minutes
Calories

135

kcal

गुजिया बनाने की सामग्री

  • घी – ½ बड़ा चम्मच

  • काजू और बादाम कटे हुए – 6 बड़े चम्मच

  • सूखा नारियल – 6 बड़े चम्मच

  • मावा – 200 ग्राम

  • मैदा – 250 ग्राम

  • इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच

  • घी – 5 बड़े चम्मच

  • चीनी – 300 ग्राम

  • पानी – 250 मि.ली

  • केसर – कुछ रेशे

  • पिसी चीनी – ⅔ कप

  • इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच

  • तेल/घी – डीप फ्राई करने के लिए

गुजिया बनाने की रेसिपी

  • बनाने का तरीका:
  • सब से पहले एक बड़े कटोरे में मैदा और घी को अच्छे से मिलायें। घी को मैदा के साथ कुर कुरे टेक्सचर तक मिक्स करें.
  • अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंधें और चिकना आटा बनाएं।
  • आटा को धक कर 30 मिनट तक आराम करने के लिए रख दें।
  • गुजिया की भरदानी बनाएं:
  • खोया को कद्दूकस करें या छोटे टुकड़ों में काटें।
  • एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें कद्दूकस की हुई खोया दाल कर हल्का भून लें।
  • खोया को धीमी-मध्यम आंच पर भुनना है जब तक वो हल्का भूरा हो जाए।
  • अब इसमें सूजी, चीनी, नारियल, काजू, किशमिश, इलाइची पाउडर और केसर दाल कर अच्छे से मिक्स करें।
  • इसमें थोड़ा पानी डाल कर मिश्रण को और पकाएं, जब तक ये एक साथ हो जाए और आटे की स्थिरता में आ जाए।
  • अब गैस बंद कर दें और फिलिंग को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • गुझिया बनायें:
  • आटे को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँटें और हर हिस्से को बेलन की मध्यम मध्यम से पतला गोलाकर रोल करें।
  • रोल बनायें आटा के बीच में गुझिया की फिलिंग रखें।
  • अब गुजिया को आधा चांद के आकार में मोड़ें और किनारों को कांटे की मदद से दबाएं, जिसकी गुजिया बंद हो जाएगी।
  • इसी तरह से बाकी गुजिया भी बनाएं।
  • गुझिया फ्राई करें:
  • एक कढ़ाई में घी गरम करें।
  • घी गरम होने पर इसमें गुजिया को डालकर धीरे से फ्राई करें।
  • गुजिया को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
  • फ्राई कर लीजिए गुजिया को टिश्यू पेपर पर निकाल लीजिए ताकि अतिरिक्त घी सोख लिया जाए।
  • आपके घर पर बनी गुझिया तैयार हैं! इन्हें ठंडा होने दे और फिर एन्जॉय करें। गुझिया को आप एयर-टाइट डब्बे में स्टोर करके कुछ दिन तक रख सकते हैं।

गुजिया बनाने की विडिओ

नोट

  • कोशिश करे कड़ाही मोटी हो मोटी कड़ाही से मावा और ड्राई फ्रूट जनलने का काम चांस होता है , अगर आपके पास मोटी कड़ाही नहीं है तो मावे को भून ते वक़्त गैस की लौ हलकी रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *