Best Paneer Recipe in Hindi | ढाबा स्टाइल पनीर मसाला

Paneer Recipe

बच्चे हो या बड़े पनीर की सब्जी खाना सभी को काफी पसदं आता है , पनीर का स्वाद टेस्टी होने के साथ साथ ये हेल्थ के लिए भी बहुत फायदे मंद होता है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही ज़्यदा टेस्टी स्वाद से भरा मसाले दार Paneer Recipe बनाने का तरीका बताए गए , स्टेप बाय स्टेप फोटो और वीडियो के साथ |

Paneer Recipe

चलिए अब शुरू करते है और जानते है घर पर बड़ी आसानी से स्वादिष्ट पनीर की रेसिपी कैसे बनाई जाती है |

पनीर बनाने की विधि |

सब से पहले हम पनीर मसाला ग्रेवी बनाने का तरीका जानते है :

पनीर मसाला ग्रेवी

1, सब से पहले एक पेन में 1/4 कप तेल डाले और उसको अच्छे से गरम होने दे |

Paneer Recipe

2, तेल गरम हो जाने पर 3 प्याज छोटे टुकड़े में कटी हुए तेल में डाले |

Paneer Recipe

3 , अब प्याज को ब्राउन होने तक फ्राई करे |

Paneer Recipe

4 , जैसे ही प्याज का कलर ब्राउन हो जाए प्याज को एक पलेट में निकाल ले और प्याज को हल्का सा ठंडा होने दे |

Paneer Recipe

5 , अब , 2 इंच अदरक , 12 लहसुन की कलियाँ , गरम तेल में डाले और 5 से 10 सेकंड तक फ्राई करे फिर लहसुन और अदरक को भी प्याज़ वाली पलेट में निकाल कर रखे |

Paneer Recipe

6 , अब , प्यार लहसुन अदरक तीनी तीजो को मिक्सर मशीन में डाले |

Paneer Recipe

7 , और बिना पानी डाले ब्लेंडिंग करले |

9

इस्से भी देखे – पालक पनीर रेसिपी

8, ब्लेंड होने के बाद इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल कर रखे |

Paneer Recipe

9, सैम मिक्सर मशीन में 2 टमाटर बारीक़ कटे हुआ मिक्सर में डाले और बिना पानी डाले ब्लेंड करले |

Paneer Recipe

10 , टमाटर पेस्ट भी अब तैयार है |

Paneer Recipe

11 , जो पेन में तेल बचा हुआ था उस्सी तेल को दुबारा से गरम करे तेल गरम होने पर | 1 काली इलायची | 1 इंच दालचीनी | 1 तेज पत्ता | 1 छोटा चम्मच जीरा | अब इन चारो को 20 सेकंड तक पकाए , उसके बाद गैस की फ्लैम हल्की करदे |

Paneer Recipe

12, अब तेल में | 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर | 1 चम्मच हल्दी पाउडर | डाल कर सबको अच्छे से मिक्स करले

Paneer Recipe

13 , अब मसालों के अंदर टमाटर का बना पेस्ट डाले और सबको अच्छे से मसालों में मिला ले |

Paneer Recipe

14 , और 1 मिनट तक इसको पकने दे |

Paneer Recipe

15 , अब मसालों के अंदर प्याज़ , लहसुन , अदरक का पेस्ट डाले |

Paneer Recipe

16 , अब सब को अच्छे से मिला ले |

Paneer Recipe

17 , अब | 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर | 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर | 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर | डाले |

Paneer Recipe

18 , सबको अच्छे से मिलाए |

Paneer Recipe

19 , अब पेन पर ढक्कन रखे गैस की फ्लेम हल्की करके 2 से 3 मिनट तक पकने दे |

Paneer Recipe

20 , 2 से 3 मिनट बाद पेन से ढक्कन हटाए |

Paneer Recipe

21 , सब से पहले आपको गैस को बंद कर देना है , और मासलों को हल्का सा ठंडा होने दे मासले ठंडे हो जाने के बाद | 2 चम्मच दही | मासलों में डाले |

Paneer Recipe

22 , दही को मासलों में मिक्स करले और गैस को अब ओन करले 30 सेकंड तक मासलों को पकाए |

Paneer Recipe

23, अब मासलों में 1 कप पानी डाले , और नमक स्वाद अनुसार डाले और सबको अच्छे से मिला ले |

Paneer Recipe

24 , 200 ग्राम पनीर के अपने हिसाब से बड़े या छोटे टुकड़े करके ग्रेवी में डाले |

Paneer Recipe

25 , 2 हरी मिर्च बिच से चीरा लगा कर ग्रेवी में डाले |

Paneer Recipe

26 , अब सबको मिला दे |

Paneer Recipe

27 , अब पेन पर ढक्कन लगा कर गैस की फ्लेम हल्की करके 5 मिनट तक पकने दे |

Paneer Recipe

28 , 5 मिनट बाद ढक्कन हटाए और आप देखे गे मसाले दार पनीर की सब्जी बन कर एक दम तैयार है |

Paneer Recipe

दोस्तों ये था बड़ा आसान सा मसाला दार Paneer Recipe बनाने का तरीका , मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई पनीर की रेसिपी समझ ने में काफी आसानी रही होगी ,

Masala Paneer Recipe in Hindi | मसाला पनीर रेसिपी

पनीर की सब्जी बनाने की विधि |

Recipe by Ahaan GourCourse: Dinner Recipes
Servings

5

servings
Prep time

30

minutes
Cooking time

25

minutes
Calories

298

kcal

पनीर रेसिपी सामग्री इन हिंदी

  • 200 ग्राम – पनीर

  • 3 – प्याज

  • 2 – टमाटर

  • 2 – इंच अदरक

  • 12 – लहसुन की कलियाँ

  • 1 चम्मच – हल्दी पाउडर

  • 2 चम्मच – लाल मिर्च पाउडर

  • 1/2 छोटा चम्मच – जीरा पाउडर

  • 1/2 छोटी चम्मच – धनिया पाउडर

  • 1 छोटा चम्मच – गरम मसाला पाउडर

  • 1 – काली इलायची

  • 1 इंच – दाल चीनी

  • 1 छोटा चम्मच – जीरा

  • 1 बड़ा चम्मच – घी

  • 1/4 कप – खाना पकाने का तेल

  • नमक स्वाद अनुसार…

  • 1 – तेज पत्ता

  • 2 – चम्मच दही

पनीर रेसिपी बनाने की विधि हिंदी में

    पनीर बनाने की वीडियो

    नोट

    • जब भी आप मासलों में दही डाले याद रखे गैस को बंद करले , और मासलों को ठंडा होने दे ऐसे करने से दही नहीं फटेगी , अगर आप मासाले ठंडा नहीं करेगे दही फट जाएगी और ग्रेवी का स्वाद ख़राब हो जायेगा |
    • अगर आप दही का इस्तेमाल नहीं करना चाहते होतो आप बिना दही के भी बड़ी आसानी से पनीर की रेसिपी बना सकते है |

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *