मटर कुलचा रेसिपी दिल्ली की गलियों से जुड़ा हुआ एक स्ट्रीट फूड है। जो की मटर कुलचा उत्तर भारत के हर शहर में मिलती है लेकिन मटर कुलचा का स्वाद और आकर्षण दिल्ली की गलियों से ही जुड़ा हुआ है। मटर कुलचा का स्वाद बहुत ही लजीज और अनोखा होता है। जब भी आप मटर कुलचा खाते हैं तो आपको छोले का खट्टा-मीठा और तीखा स्वाद महसूस होता है। मटर कुलचा में छोले के स्वाद में अमचूर, इमली और हरी मिर्च का बेहतरीन मिश्रण होता है। जिसकी वजह से मटर कुलचा का स्वाद बहुत ही लजीज लगता है।
अगर आपने आज से पहले कभी घर पर मटर कुलचा नहीं बनाया है, तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ Matar Kulcha Recipe Delhi Style में बनाने का बेहद आसान तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही बहुत आसानी से मटर कुलचा बना पाएंगे।
Matar Kulcha Recipe Delhi Style | मटर कुलचा रेसिपी
कुलचे के बारे में
मटर कुलचा रेसिपी के लिए सबसे पहले कुलचा तैयार किये जाते हैं। उसके लिए सबसे पहले आटे का डो तैयार किया जाती है, फिर उस आटे को तेल लगाकर 1 घंटे के लिए रख दिया जाता है, उसके बाद आटे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिया जाता है, फिर उसे बेलकर गरम तवे पर सेंका जाता है। इस तरह से सभी कुलचे तैयार कर लिए जाते हैं और उन्हें कपड़े में लपेट कर रख दिया जाता है ताकि वे गर्म और मुलायम रहें।
मटर के बारे में
मटर के लिए सबसे पहले मटर को अच्छे से धो लिया जाता है और फिर सभी मटर को 7 से 8 घंटे या रात भर पानी में भिगो दिया जाता है उसके बाद सभी मटर को पानी के साथ प्रेशर कुकर में डाल दिया जाता है और 3 से 4 सीटी आने तक पका लिया जाता है उसके बाद मटर पूरी तरह से तैयार हो जाती है इसके अलावा मटर कुलचा के लिए हरी चटनी और इमली का पानी भी तैयार किया जाती है जिसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है ये सभी चीजें तैयार करने के बाद मटर कुलचा रेसिपी को सर्व किया जाता है जिसका स्वाद बिल्कुल दिल्ली स्टाइल मटर कुलचा जैसा होता है |
( मटर कुलचा बनाने की विधि | Kulcha Matar Banane Ki Vidhi )
1. डो बनाने की तैयारी:
स्टेप 1
कुलचा बनाने के लिए एक डो तैयार करें: सबसे पहले एक बर्तन में (320 ग्राम गुनगुना पानी) ले लीजिए, अब इसमें 1/2 बड़ा चम्मच चीनी डाल दीजिए और तब तक चलाते रहिए जब तक चीनी पानी में अच्छी तरह से घुल न जाए। जब चीनी पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो इसमें (2 चम्मच) इंस्टेंट यीस्ट डालकर पानी में अच्छी तरह से मिला लें।
स्टेप 2
अब इस पानी और चीनी वाले मिश्रण को पन्नी से ढककर 10 मिनट के लिए रख दें।
स्टेप 3
10 मिनट के बाद एक बड़े बर्तन में कुछ सामग्री डालें।
- 500 ग्राम मैदा
- 1 छोटा चम्मच नमक
- 1/3 कप दही
तीनों सामग्री को एक बर्तन में डालने के बाद अब इसमें (चीनी और इंस्टेंट यीस्ट) वाला पानी जो हमने अभी तैयार किया था, वो भी इसमें डालें और फिर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
स्टेप 4
जब सारी चीज़े अच्छे से मिल जाए तो इसे किसी साफ जगह पर रख दें। अब इसे हाथों की मदद से लगातार फैलाते हुए 8 से 10 मिनट तक गूंथ लें।
स्टेप 5
जब डो गूंथ जाए तो उस पर आवश्यकतानुसार मैदा लगाकर उसे गोल आकार दें|
स्टेप 6
अब एक प्याले में ज़रूरत के हिसाब से तेल लगा लें और उसमें डो रख दें। जब आप प्याले में डो रखें तो उस पर भी थोड़ा सा तेल लगा लें। इसके बाद प्याले को पन्नी से ढककर 1 घंटे के लिए रख दें।
स्टेप 7
1 घंटे बाद आप देखेंगे कि हमारा आटा फूलकर डबल हो गया होगा, तब उसे पंच करके उसमें से सारी हवा निकाल दीजिए।
स्टेप 8
अब आपको सारे आटे से पेड़े बनाने हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों पर थोड़ा सा तेल लगा लें और फिर आटे के मिश्रण से अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे या बड़े पेड़े बना लें और फिर सारे पेड़ों को बटर पेपर पर रखकर 10 मिनट के लिए गीले कपड़े से ढक कर रखे |
2. कुल्चा बनाने की तैयारी:
स्टेप 1
अब एक पेड़ा लें और उस पर पहले सूखा आटा लगाएं, फिर उसे हाथों से नीचे की ओर दबाएं और फिर बेलन की मदद से पेड़ा को बेल लें।
स्टेप 2
अब तवा गरम करें। जब तवा गरम हो जाए तो गैस की आंच मध्यम कर दें। इसके बाद कुलचे को तवे पर रखें। जब कुलचे पर बुलबुले आने लगें तो उसे दूसरी तरफ से पलट दें।
स्टेप 3
अब कुलचे को कपड़े की सहायता से दबाते हुए पकाते रहें, और 2 से 3 बार पलटते हुए पकाएँ। जब कुलचे में हवा भर जाए तो उसे पकाना बंद कर दें।
स्टेप 4
इस तरह से आपको सारे कुलचे तवे पर पकाकर तैयार कर लेने हैं। जब सारे कुलचे पककर तैयार हो जाएं तो उन्हें कपड़े में लपेट लें। और अब हमारे सारे कुलचे तैयार हैं, अब आगे जानते हैं कुलचे के लिए मटर कैसे बनाते हैं।
3. मटर की तैयारी:
स्टेप 1
एक बर्तन में 1.5 कप सफ़ेद मटर लें। अब सभी मटर को अच्छे से धोकर 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें या रात भर पानी में भिगोकर रख दें।
स्टेप 2
7 से 8 घंटे बाद सभी मटर को प्रेशर कुकर में डाल दें और आवश्यकता नुसार पानी डालें। पानी मटर से 1 इंच ऊपर होना चाहिए। इसी के साथ स्वादानुसार नमक भी डालें और अब कुकर का ढक्कन बंद कर दें।
स्टेप 3
अब मटर को मध्यम आंच पर 4 सीटी आने तक पकने दें।
स्टेप 4
जब कुकर में 4 सीटी आ जाए तो गैस बंद कर दें और फिर कुकर की सारी हवा अपने आप निकल जाने दें। हवा निकल जाने पर कुकर का ढक्कन हटाकर गैस चालू कर दें। अब सभी मटर को कलछी की सहायता से अच्छे से चलाकर हल्का सा मैश कर लें। और अब हमारे मटर कुलचा रेसिपी के लिए मटर भी पक कर पूरी तरह से तैयार है. अब आगे जानते है किस तरह से मटर कुलचा रेसिपी के लिए हरी चटनी कैसे बनाई जाती है
4. हरी चटनी बनाने की विधि | Hari Chatni Banane Ki Vidhi
स्टेप 1
हरी चटनी बनाने के लिए कुछ सामग्री मिक्सर ग्राइंडर में डालें।
- 2 कप ताजा हरा धनिया
- 1 कप पुदीना
- 10 हरी मिर्च
- 4-5 इंच अदरक
- नमक स्वादानुसार
- आवश्यकतानुसार बर्फ
- आवश्यकतानुसार पानी
अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें |
स्टेप 2
उसके बाद सभी सामग्री की चटनी तैयार करें और अब हमारी मटर कुलचा रेसिपी के लिए हरी चटनी भी पूरी तरह से तैयार है।
5. इमली का पानी बनाने की विधि:
स्टेप 1
एक कटोरे में 1/2 कप इमली लें, आवश्यकतानुसार गर्म पानी डालें और इसे ढककर 30 मिनट के लिए रख दें |
स्टेप 2
30 मिनट बाद इमली को हाथ से मसल लें, ऐसा करने से इमली के सारे टुकड़े अलग होने लगेंगे, और उसने बाद इमली में आधा कप पानी और डाले |
स्टेप 3
अब सारी इमली को एक छलनी में डालकर अच्छे से छान लें और चम्मच की सहायता से इमली को नीचे की तरफ दबा दें जिससे इमली से सारा पानी और पल निकल जाए | अगर आपको लगे कि आपको और पानी की जरूरत है तो इमली में थोड़ा और पानी डालकर छान लें। और अब हमारा मटर कुलचा रेसिपी के लिए इमली का पानी भी बन कर पूरी तरह से तैयार है |
अब हमारा कुलचा, मटर, हरी चटनी और इमली का पानी सब कुछ तैयार है। अब आखिर में हम मटर कुल्चा के लिए चटपटा मसाला तैयार करेंगे जिसका इस्तेमाल हम मटर कुलचा खाते समय करने वाले हैं और उसके बाद मटर कुल्चा को मक्खन में तल कर सर्व कर सकते हैं।
6. मसालों का मिश्रण तैयार करें:
स्टेप 1
मिक्सर ग्राइंडर में कुछ पाउडर मसाले ऐड करें |
- 2 बड़े चम्मच मसालेदार लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच पीली मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच गरम मसाला
- 1 बड़ा चम्मच काला नमक
- 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला
- 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें |
स्टेप 2
अब सभी को अच्छे से ग्राइंडर करें |
7. मटर कुलचा को परोसने की तैयारी:
मटर कुलचा रेसिपी को परोसने से पहले एक पैन में मक्खन गरम करें। मक्खन गरम होने पर कुलचे को मक्खन में पलट-पलट कर 1 मिनट तक तल लें।
अब कुलचा पर थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया डाले और थोड़ा सा कसूरी मेथी डाल कर दुबारा से पलट पलट कर 1 से 2 मिनट तक और गैस की धीमी आंच पर तेल लें |
अब आप जितने मटर कुल्चे खाना चाहते हैं, उसके अनुसार मटर एक बर्तन में लें और बाकी सारी सामग्री भी डाल दें।
- हरी चटनी (स्वादानुसार)
- इमली का पानी (स्वादानुसार)
- मसाला मिश्रण (स्वादानुसार)
- अदरक (कटा हुआ)
- प्याज (बारीक़ कटा हुआ)
- टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
- ताजा धनियाबा (बारीक़ कटा हुआ)
- नींबू का रस
अब सभी को एक दुसरे में अच्छे से मिला लें |
अब मटर कुलचा परोसने के लिए तैयार है। आप इसे अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को खिला सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई Matar Kulcha Recipe Delhi Style में काफ़ी पसंद आई होगी और इसे समझने में आपको आसानी रही होगी।
Matar Kulcha Recipe Delhi Style | मटर कुलचा रेसिपी इन हिंदी
Description
Matar Kulcha Recipe Delhi Style | मटर कुलचा एक ऐसा बजट-फ्रेंडली स्ट्रीट फ़ूड है जिसको हर उम्र के लोग खाना बड़ा पसंद करते हैं, चाहे वो छोटे बच्चे हों या बूढ़े। मटर कुलचा खासतौर पर स्कूल कॉलेज के छात्रों, या ऑफिस जाने वालों और स्ट्रीट फ़ूड के शौकीनों के बीच लोकप्रिय है। इसे आप दिन के किसी भी समय खा सकते है, चाहे वो नाश्ता हो, लंच हो या डिनर ।
मटर कुलचा की सामग्री:
कुलचा की सामग्री:
मटर की सामग्री:
हरी चटनी की सामग्री:
इमली का पानी की सामग्री:
मसाला मिश्रण की सामग्री:
परोसने की सामग्री:
मटर कुलचा बनाने की विधि
डो बनाने की तैयारी:
-
पानी तैयार करें:
कुलचा बनाने के लिए एक डो तैयार करें: सबसे पहले एक बर्तन में (320 ग्राम गुनगुना पानी) ले लीजिए, अब इसमें 1/2 बड़ा चम्मच चीनी डाल दीजिए और तब तक चलाते रहिए जब तक चीनी पानी में अच्छी तरह से घुल न जाए। जब चीनी पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो इसमें (2 चम्मच) इंस्टेंट यीस्ट डालकर पानी में अच्छी तरह से मिला लें।
-
ढक कर रखें:
अब इस पानी और चीनी वाले मिश्रण को पन्नी से ढककर 10 मिनट के लिए रख दें।
-
मैदा में सामग्री डाले:
10 मिनट के बाद एक बड़े बर्तन में कुछ सामग्री डालें।
- 500 ग्राम मैदा
- 1 छोटा चम्मच नमक
- 1/3 कप दही
तीनों सामग्री को एक बर्तन में डालने के बाद अब इसमें (चीनी और इंस्टेंट यीस्ट) वाला पानी जो हमने अभी तैयार किया था, वो भी इसमें डालें और फिर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
-
10 मिनट तक मैदे को अच्छे से गूंथ लें:
जब सारी चीज़े अच्छे से मिल जाए तो इसे किसी साफ जगह पर रख दें। अब इसे हाथों की मदद से लगातार फैलाते हुए 8 से 10 मिनट तक गूंथ लें।
-
सुखा आटा लगा कर डो को गोल आकार दें:
जब डो गूंथ जाए तो उस पर आवश्यकतानुसार मैदा लगाकर उसे गोल आकार दें|
-
प्याले पर तेल लगा कर आटे के डो को रखें:
अब एक प्याले में ज़रूरत के हिसाब से तेल लगा लें और उसमें डो रख दें। जब आप प्याले में डो रखें तो उस पर भी थोड़ा सा तेल लगा लें। इसके बाद प्याले को पन्नी से ढककर 1 घंटे के लिए रख दें।
-
1 घंटे बाद पंच करके हवा निकाले:
1 घंटे बाद आप देखेंगे कि हमारा आटा फूलकर डबल हो गया होगा, तब उसे पंच करके उसमें से सारी हवा निकाल दीजिए।
-
सभी डो के पेड़े तैयार करें:
अब आपको सारे आटे से पेड़े बनाने हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों पर थोड़ा सा तेल लगा लें और फिर आटे के मिश्रण से अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे या बड़े पेड़े बना लें और फिर सारे पेड़ों को बटर पेपर पर रखकर 10 मिनट के लिए गीले कपड़े से ढक कर रखे |
कुल्चा बनाने की तैयारी:
-
पेड़ा को बेल लें:
अब एक पेड़ा लें और उस पर पहले सूखा आटा लगाएं, फिर उसे हाथों से नीचे की ओर दबाएं और फिर बेलन की मदद से पेड़ा को बेल लें।
-
कुलचा को सैक लें:
अब तवा गरम करें। जब तवा गरम हो जाए तो गैस की आंच मध्यम कर दें। इसके बाद कुलचे को तवे पर रखें। जब कुलचे पर बुलबुले आने लगें तो उसे दूसरी तरफ से पलट दें।
-
पलट पलट कर कुलचे को सैकें:
अब कुलचे को कपड़े की सहायता से दबाते हुए पकाते रहें, और 2 से 3 बार पलटते हुए पकाएँ। जब कुलचे में हवा भर जाए तो उसे पकाना बंद कर दें।
-
सभी कुलचा को ढक कर रखे:
इस तरह से आपको सारे कुलचे तवे पर पकाकर तैयार कर लेने हैं। जब सारे कुलचे पककर तैयार हो जाएं तो उन्हें कपड़े में लपेट लें। और अब हमारे सारे कुलचे तैयार हैं, अब आगे जानते हैं कुलचे के लिए मटर कैसे बनाते हैं।
मटर की तैयारी:
-
मटर को भिगो कर रखे:
एक बर्तन में 1.5 कप सफ़ेद मटर लें। अब सभी मटर को अच्छे से धोकर 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें या रात भर पानी में भिगोकर रख दें।
-
मटर को कुकर डाले:
7 से 8 घंटे बाद सभी मटर को प्रेशर कुकर में डाल दें और आवश्यकता नुसार पानी डालें। पानी मटर से 1 इंच ऊपर होना चाहिए। इसी के साथ स्वादानुसार नमक भी डालें और अब कुकर का ढक्कन बंद कर दें।
-
मटर को 4 सीटी आने तक पकाएं:
अब मटर को मध्यम आंच पर 4 सीटी आने तक पकने दें।
-
मटर को मैश करें:
जब कुकर में 4 सीटी आ जाए तो गैस बंद कर दें और फिर कुकर की सारी हवा अपने आप निकल जाने दें। हवा निकल जाने पर कुकर का ढक्कन हटाकर गैस चालू कर दें। अब सभी मटर को कलछी की सहायता से अच्छे से चलाकर हल्का सा मैश कर लें। और अब हमारे मटर कुलचा रेसिपी के लिए मटर भी पक कर पूरी तरह से तैयार है. अब आगे जानते है किस तरह से मटर कुलचा रेसिपी के लिए हरी चटनी कैसे बनाई जाती है
हरी चटनी बनाने की विधि | Hari Chatni Banane Ki Vidhi
-
मिक्सर ग्राइंडर में सामग्री ऐड करें:
हरी चटनी बनाने के लिए कुछ सामग्री मिक्सर ग्राइंडर में डालें।
- 2 कप ताजा हरा धनिया
- 1 कप पुदीना
- 10 हरी मिर्च
- 4-5 इंच अदरक
- नमक स्वादानुसार
- आवश्यकतानुसार बर्फ
- आवश्यकतानुसार पानी
अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें |
-
अब सभी की हरी चटनी तैयार करें:
उसके बाद सभी सामग्री की चटनी तैयार करें और अब हमारी मटर कुलचा रेसिपी के लिए हरी चटनी भी पूरी तरह से तैयार है।
इमली का पानी बनाने की विधि:
-
इमली को गरम पानी में भिगो कर रखे;
एक कटोरे में 1/2 कप इमली लें, आवश्यकतानुसार गर्म पानी डालें और इसे ढककर 30 मिनट के लिए रख दें |
-
सभी इमली को मैश करें:
30 मिनट बाद इमली को हाथ से मसल लें, ऐसा करने से इमली के सारे टुकड़े अलग होने लगेंगे, और उसने बाद इमली में आधा कप पानी और डाले |
-
इमली को छाने:
अब सारी इमली को एक छलनी में डालकर अच्छे से छान लें और चम्मच की सहायता से इमली को नीचे की तरफ दबा दें जिससे इमली से सारा पानी और पल निकल जाए | अगर आपको लगे कि आपको और पानी की जरूरत है तो इमली में थोड़ा और पानी डालकर छान लें। और अब हमारा मटर कुलचा रेसिपी के लिए इमली का पानी भी बन कर पूरी तरह से तैयार है |
अब हमारा कुलचा, मटर, हरी चटनी और इमली का पानी सब कुछ तैयार है। अब आखिर में हम मटर कुल्चा के लिए चटपटा मसाला तैयार करेंगे जिसका इस्तेमाल हम मटर कुलचा खाते समय करने वाले हैं और उसके बाद मटर कुल्चा को मक्खन में तल कर सर्व कर सकते हैं।
मसालों का मिश्रण तैयार करें:
-
मिश्रण बनाएं:
मिक्सर ग्राइंडर में कुछ पाउडर मसाले ऐड करें |
- 2 बड़े चम्मच मसालेदार लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच पीली मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच गरम मसाला
- 1 बड़ा चम्मच काला नमक
- 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला
- 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें |
-
मसालों को ग्राइंडर करें
अब सभी को अच्छे से ग्राइंडर करें |
मटर कुलचा को परोसने की तैयारी:
-
कुलचा को बटर में सेके:
मटर कुलचा रेसिपी को परोसने से पहले एक पैन में मक्खन गरम करें। मक्खन गरम होने पर कुलचे को मक्खन में पलट-पलट कर 1 मिनट तक तल लें।
-
कुलचा के ऊपर हरा धनिया और कसूरी मेथी डाल कर पकाएं:
अब कुलचा पर थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया डाले और थोड़ा सा कसूरी मेथी डाल कर दुबारा से पलट पलट कर 1 से 2 मिनट तक और गैस की धीमी आंच पर तेल लें |
-
मटर कामिक्सर बनाएं:
अब आप जितने मटर कुल्चे खाना चाहते हैं, उसके अनुसार मटर एक बर्तन में लें और बाकी सारी सामग्री भी डाल दें।
- हरी चटनी (स्वादानुसार)
- इमली का पानी (स्वादानुसार)
- मसाला मिश्रण (स्वादानुसार)
- अदरक (कटा हुआ)
- प्याज (बारीक़ कटा हुआ)
- टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
- ताजा धनियाबा (बारीक़ कटा हुआ)
- नींबू का रस
-
सभी को मिक्स करें:
अब सभी को एक दुसरे में अच्छे से मिला लें |
-
सर्व करें:
अब मटर कुलचा परोसने के लिए तैयार है। आप इसे अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को खिला सकते हैं।
Servings 6
- Amount Per Serving
- Calories 165kcal
Note
- मटर को मैश करते समय अगर आपको मटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें थोड़ा गर्म पानी मिला लें। इसके अलावा अगर आपके मटर ज्यादा पतले लग रहे हो तो उसे थोड़ा और पका लें।