Baingan Ka Bharta | बैंगन का भरता एक भारतीय भोजन है, जिस मे बैंगन को मसालों के साथ पकाया जाता है और फिर बैंगन को मैश किया जाता है। ये डिश आमतौर पर तेल या घी में पकाया जाता है | मैश किये हुए बैंगन को मसालों में पकाया जाता है, जैसे की प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, और गरम मसाला के साथ पका लिया जाता है। इस डिश में थोड़ा सा नींबू का रस और हरा धनिया भी डाला जाता है।
जिस की वजह से बैंगन का स्वाद ,स्वादिष्ट रिच और मसालेदार बनता है। आमतौर पर रोटी, पराठा, या चावल के साथ परोसा जाता है। बैंगन का भरता रेसिपी को घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसका स्वाद बहुत से लोगों को काफी पसंद आता है, बैंगन का भरता आमतौर पर रोटी, पराठा, या चावल के साथ परोसा जाता है।
baingan ka bharta recipe in hindi | बैंगन का भरता रेसिपी
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते है, बैंगन का भरता कैसे बनता है , बड़ी आसन सी भाषा में स्टेप बी स्टेप फोटो के साथ सीखे गे बैंगन का भरता बनाने की रेसिपी | बैंगन का भरता कैसे बनाएं
बैंगन का भरता बनाने की विधि | baingan ka bharta banane ki vidhi
स्टेप 1
बैंगन का भरता बनाने के लिए सब से पहले, 300 ग्राम बैंगन, और , 2 टमाटर, को काट ले |
स्टेप 2
अब एक तवे के ऊपर थोडा सा तेल लगा कर तवा गरम करे |
स्टेप 3
जब तवा गरम हो जाए तब तवे के ऊपर कटे हुआ बैंगन , टमाटर और 8 लहसुन की कलियाँ, रखे |
स्टेप 4
अब तवे को कवर करे और 5 मिनट तक गैस की मीडियम फ्लेम पर तीनो को पकने दे | बिच बिच में टमाटर बैंगम को पलट ते रहे |
इस्से भी पढ़े – पालक पराठा बनाने का तरीका
स्टेप 5
5 मिनट बाद टमाटर को चेक करे अगर टमाटर अच्छे से पक कर पिल पीले से हो गए होतो टमाटर और लहसुन को एक पलेट में निकाल ले | और बैंगन को पलट पलट कर 7 मिनट तक और पकाए |
स्टेप 6
अब बैंगन और टमाटर को ठंडा हो जाने के बाद दोनों के छिलके निकाल ले |
स्टेप 7
अब टमाटर, लहसुन , बैंगन को मैश करे |
स्टेप 8
इसके बाद एक पेन में 4 बड़े चम्मच खाना पकाने का तेल गरम करे |
- 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च
- 1 बड़ा चम्मच अदरक
- 1 बड़ा चम्मच लहसुन कटा हुआ
- 1 छोटा चम्मच जीरा
डाल कर 1 मिनट तक लो फ्लेम पर भून ले |
स्टेप 9
इसके बाद 1/4 कप बारीक़ कटा हुआ प्याज डाले और 3 मिनट तक प्याज को पकाए |
स्टेप 10
अब प्याज में 1/3 कप मटर और नमक स्वाद अनुसार डाल कर मटर को 5 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाए |
इस्से भी पढ़े – मटर पनीर की सब्जी
स्टेप 11
अब मटर और प्याज में ,
- 1/3 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर,
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
- 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर,
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर,
- 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला ,
इन सभी मासलों को मटर में अच्छे से मिला कर 1 मिनट तक पकाए | अगर आपको लगे मटर और मसाले निचे चिपक रहे है.. तो आप थोडा सा पानी डाल कर पकाए |
स्टेप 12
फिर मटर में मैश किया हुआ बैंगन और टमाटर डाले और सबको अच्छे से मिलाए |
स्टेप 13
अब अपने हिसाब से नमक डाले और 5 मिनट तक और पकाए |
स्टेप 14
5 मिनट बाद 4 बड़े चम्मच धनिया पत्ती डाले सबको अच्छे से मिला कर गैस को बंद करे |
स्टेप 15
अब घर पर बना ढाबा स्टाइल Baingan Ka Bharta तैयार है आप इसको रोटी, पराठा, या चावल के साथ बड़ी आसानी से सर्वे कर सकते है |
हम आशा करते है आपको हमारे द्वारा बताई जाने वाली Baingan Bharta Recipe समझने में काफी आसानी रहेगी होगी | और इस्सी के साथ अगर आपने अपने घर पर बैंगन का भरता बनाने की रेसिपी को ट्राई किया होगा तो आपको बनाने में आसानी रहेगी होगी | धन्यवाद
बैंगन का भरता के लिए सामग्री
- 300 ग्राम – बैंगन
- 2 – टमाटर
- 8 – लहसुन की कलियाँ
- 1 बड़ा चम्मच – हरी मिर्च
- 1 बड़ा चम्मच – अदरक
- 1 बड़ा चम्मच – लहसुन कटा हुआ
- 1/4 कप – प्याज
- 1/3 कप मटर
- 4 बड़े चम्मच – धनिया पत्ती
- 1 छोटा चम्मच – जीरा
- 1/3 छोटा चम्मच – हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच – लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच – धनिया पाउडर
- 1 छोटा चम्मच – जीरा पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच – गरम मसाला
- 4 बड़े चम्मच – खाना पकाने का तेल
- नमक स्वाद अनुसार