Black Coffee Recipe In Hindi | ब्लैक कॉफी बनाने की विधि

Black Coffee Recipe In Hindi

दूध से बनी कॉफ़ी तो हर कोई पीता है | आज में आपको बिना दूध वाली Black Coffee Recipe In Hindi में पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा Black Coffee पीने के क्या फायदे है और इसका स्वाद कैसा है आज में इस्सी आर्टिकल में आपको Black Coffee बनाने का तरीका भी बताऊंगा और इसका फ़ायदा भी तो चलिए सब से पहले Black Coffee के फायदे के बारे में बात करते है | ब्लैक कॉफ़ी हमारी हेल्थ के लिए काफी अच्छी साबित होती है |

इससे पीने से हमारा वजन कम होता है जो लोग अपने वजन को लेकर परेशान है वो लोग ब्लैक कॉफ़ी का इस्तमाल कर सकते है , ब्लैक कॉफ़ी से हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है दिमाग का तनाव सही रहता है काम में मन लगा रहता है | अगर इसके स्वाद की बात करे तो ब्लैक कॉफ़ी का स्वाद कड़वा होता है पर पीने में टेस्टी भी होती है आप इसको अपने घर पर 5 मिनट में बना कर तैयार कर सकते हो

तो चलिए अब हम आपको ब्लैक कॉफी बनाने की विधि बताते है इसको बनाया कैसे जाता है |

Black Coffee Recipe In Hindi | ब्लैक कॉफी बनाने की विधि

Recipe by Ahaan GourCourse: Breakfast Recipes
Servings

2

servings
Prep time

5

minutes
Cooking time

3

minutes
Calories

5

kcal

ब्लैक कॉफी बनाने की सामग्री

  • 2 कप पानी

  • 1 चम्मच कॉफ़ी

  • 1 चम्मच सुगर – चीनी

ब्लैक कॉफी बनाने की विधि

  • आपको पहले इक बर्तन लेना है | और उसमे 2 कप पानी 1 चम्मच चीनी डाल कर पानी को उबाल लेना है
  • जब पानी में अच्छे से उबाल आ जाए आपको 1 चम्मच कॉफ़ी डाल देना है पानी में
  • और 1 मिनट के लिए पानी को हल्की आँच पर और पका ले हिला हिला कर फिर गैस बंद करदे
  • अब हमारी ब्लैक कॉफ़ी बन कर तैयार है अब आप इसको गरम गरम पी सकते हूँ

Notes

  • कॉफ़ी आपको बना कर रखनी नहीं है बना कर तभी पी लेनी है गरम गरम नहीं तो बाद में कॉफ़ी का स्वाद ख़राब हो जाएगा

ब्लैक कॉफी बनाने की विधि – Black Coffee Recipe In Hindi

आपको पहले इक बर्तन लेना है | और उसमे 2 कप पानी 1 चम्मच चीनी डाल कर पानी को उबाल लेना है

जब पानी में अच्छे से उबाल आ जाए आपको 1 चम्मच कॉफ़ी डाल देना है पानी में

और 1 मिनट के लिए पानी को हल्की आँच पर और पका ले हिला हिला कर फिर गैस बंद करदे

अब हमारी ब्लैक कॉफ़ी बन कर तैयार है अब आप इसको गरम गरम पी सकते हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *