Hotle Style Butter Naan Recipe | बटर नान रेसिपी इन हिंदी

Butter Naan Recipe

क्या आप भी अपने घर पर होटल जैसा Butter Naan Recipe बनाने का सोच रहे हो , तो आज में आपको घर पर बटर नान बनाने का आसन सा तरीका बताने जा रहा हूँ आप भी अपने घर पर बड़ी ही आसानी से होटल जैसा बटर नान बना सकते हो वो भी बिना तंदूर के , बटर नान को बनाना बहुत आसन है और आज के इस आर्टिकल में आपको में और आसन सा तरीका बताऊंगा घर पर ही इसको बनाया जा सकता है |

Butter Naan Recipe

Butter Naan Recipe

कुछ लोगो का ये मनना है घर पर बिना तंदूर के बटर नान नहीं बनाया जा सकता पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप कुछ ही मिनटों में बिना तंदूर के ही बटर नान बना सकते हूँ हर बार की तरह आज भी में आपको स्टो बी स्टेप फोटो और विडियो के साथ बड़ा आसन सा तरीका शेयर करूँगा , आप हमारे बताए गए हर तरीके को फॉलो करे और देखे नान बनाना कितना आसन है तो चालिए अब शुरू करते है अपने बटर नान बनाना |

बटर नान बनाने की विधि

एक बड़े बर्तन में 2 कप मैदा डाले |

Butter Naan Recipe

और ऊपर से 2 चुटकी बेकिंग पाउडर 1 चुटकी खाने वाला सोडा2 चम्मच चीनी1 छोटा चम्मच नमक, डाल कर सब को अच्छे से मैदे में मिला दे |

Butter Naan Recipe

½ कप दही, डाले |

Butter Naan Recipe

दही डाल देने के बाद इसको 1 मिनट तक गोंदे |

Butter Naan Recipe

ज़रा सा गुनगुना पानी डाले |

Butter Naan Recipe

और मक्खन डाल कर इसको गोंदे |

Butter Naan Recipe

कम से कम 3 से 4 मिनट तक चिकना और मुलायम होने तक इसको ऐसे ही गोंदे |

Butter Naan Recipe

फिर इसके छोटे छोटे 10 टुकड़े करले |

Butter Naan Recipe

अब इसके ऊपर सुखा मैदा डाले |

Butter Naan Recipe

सुखा मैदा डाल देने के बाद हाथो से घुमा ते हुआ मिला दे |

Butter Naan Recipe

उसके बाद ज़रा सा तेल सभी के ऊपर डाले और बर्तन को घुमा ते हुआ सबको अच्छे से मिल जाने दे |

Butter Naan Recipe

फिर इसके गोल गोल पेड़े बना ले |

Butter Naan Recipe

पलेट या किसी थाली पर सुखा मैदा डाले |

Butter Naan Recipe

और एक एक पेड़े को थाली के ऊपर रखे |

Butter Naan Recipe

उसके बाद पन्नी या गिला कपडा लेकर इसको थक कर कवर करे |

Butter Naan Recipe

और 5 से 6 घंटो के लिए इसको एक तरफ रख दे |

Butter Naan Recipe

फिर इसको चकले के ऊपर रख कर उंगली की मदद से हल्का सा दबाए |

Butter Naan Recipe

और बेलन से इसको बेल ले |

Butter Naan Recipe

अब ज़रा सा पानी अपनी उंगली पर लगाए |

Butter Naan Recipe

और हलके हलके हाथो से पानी को ऊपर की साइड चारो तरफ लगाए |

Butter Naan Recipe

अब गरम तवे पर इसको पानी वाली साइड से रखे |

Butter Naan Recipe

और उंगली से हलके से दबाते हुआ 20 सेकंड तक सिकने दे |

Butter Naan Recipe

20 सेकंड होने के बाद तवे को उल्टा करदे और गैस की आँच पर इसको गोल्ड होने तक 1 मिनट या उस्से थोडा कम तक पकाए , निचे की साइड देखते रहे नान जले नहीं |

Butter Naan Recipe

इस्सी तरह सरे नान एक एक करके सेक ते रहे और , नान के ऊपर बटर लगते जाए |

Butter Naan Recipe

अब ज़रा सा हरा धनिया के बारीक़ टुकड़े करके नान के ऊपर डाल कर नान को सजाए |

Butter Naan Recipe

अब हमारे बटर नान बनकर एक दम तैयार है |

Butter Naan Recipe

देखा दोस्तों आपने कितना आसन सा तरीका था Butter Naan Recipe को बनाना , अब आप इसको छोले डाल या किसी भी अपनी मन पसंद की सब्जी के साथ गरम गरम नान को सर्वे कर सकते हो घर पर आए हो मेहमान आप उनके आगे भी इस नान को सर्वे कर सकते हो |

मुझे उम्मीद है आपको हमारी बताई गई Butter Naan Recipe काफी पसदं आई होगी और आपको आसन सी भाषा में हमारे बताने का तरीका भी समझ आया होगा मुझे कमेंट करके ज़रूर बताए आपको हमारी बताई बटर नान की रेसिपी कैसी लगी |

इसके अलावा अगर आप ऐसी ही और रेसिपी बनाने की सोच रहे है तो आप यह भी पढ़ कर बना सकते है निचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करे |

इस्से भी देखे

  1. पालक पनीर रेसिपी
  2. Aloo Puri Recipe
  3. आलू का पराठा
  4. आलू चाट रेसिपी
  5. आलू बैंगन की सब्जी
  6. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  7. छोले भटूरे बनाने की विधि
  8. ब्रेड पकोड़ा रेसिपी
  9. वेज बिरयानी रेसिपी इन हिंदी
  10. सिंपल पास्ता रेसिपी इन हिंदी
  11. पनीर पसंदा की रेसिपी (विधि)

Hotle Style Butter Naan Recipe | बटर नान रेसिपी इन हिंदी

Recipe by Ahaan GourCourse: Recipe in Hindi
Servings

4

servings
Prep time

15

minutes
Cooking time

20

minutes
Calories

191

kcal

सामग्री

  • 2 कप मैदा

  • 2 चुटकी बेकिंग पाउडर

  • 1 चुटकी खाने वाला सोडा

  • 2 चम्मच चीनी

  • 1 छोटा चम्मच नमक

  • ½ कप दही

  • पानी – नरम आटा बनाने के लिए

  • 2 बड़े चम्मच मक्खन

  • पानी – नान पकाने के लिए

  • बटर – नान में लगाने के लिए

बटर नान बनाने की विधि

  • एक बड़े बर्तन में 2 कप मैदा डाले और ऊपर से 2 चुटकी बेकिंग पाउडर , 1 चुटकी खाने वाला सोडा, 2 चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच नमक, ½ कप दही, इन सब को मैदा में अच्छे से डाल कर मिलाए और 1 मिनट तक गुंदे |
  • 1 कप पानी हल्का सा गरम करे और मैदे में ज़रा सा पानी डाल कर ऊपर से 2 चम्मच मक्खन डाल कर मैदे में मिला ले , और नरम मुलायम होने तक अच्छे से गोंद ले |
  • जब मैदा गोंद कर सॉफ्ट और मुलायम हो जाए फिर इसके छोटे छोटे 10 टुकड़े करले , अब इसके ऊपर सुखा मैदा डाले ज़रा सा और सबको सूखे मैदे में घुमा कर ऊपर से थोडा सा तेल डाले |
  • अब एक पलेट या थाली लेकर उस पर सुखा मैदा छिडके , और मैदे के बने टुकडो के पेड़े बना कर एक एक करके रख दे |
  • उसके बाद गीले कपडे से या फिर पन्नी से थक कर इसको 5 घंटो के लिए एक तरफ रख दे |
  • उसके बाद चकले के ऊपर एक मैदा का टुकड़ा रखे और उसको हालदा सा उंगली से दबाए , और फिर बेलन से इसको पतला पतला बेल ले |
  • अब उंगली पर ज़रा सा पानी लेकर ऊपर की साइड चारो तरफ इसको लेगा दे |
  • अब तवा गरम करे और पानी वाली साइड से इसको चिपका दे , और 20 सेकंड तक सेके , फिर तवे को उल्टा करके दूसरी साइड से सेके गोल्डन होने तक |
  • अब इसके ऊपर बटर लगा ले इससे तरह से सरे नान को सेके |

Recipe Video

Notes

  • जब आप तवे पर नान को रखे तो याद रहे जिस साइड आप ने पानी लगाया था पानी वाली साइड से ही तवे पर रखे |
  • मैदे को गोंद ते वक़्त जब पानी डालने का वक़्त आये तो पानी पहले हल्का सा गरम करके गुनगुना ही डाले इससे हमारे मैदा अच्छा सॉफ्ट और मुलायम गुंदे गा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *