चाय बनाना ना बच्चो का खेल है आप भी चाय को 5 मिनट में बना कर तयार कर सकते हूँ | Chai Recipe In Hindi में आपको बड़ी आसानी से बताऊंगा आप चाय कैसे बना सकते हूँ , भारत में सुबह का नाश्ता चाय से ही किया जाता है और अगर सुबह की चाय कड़क मिल जाये तो पूरा दिन अच्छा जाता है चाय हमारे आल्कास को भी दूर करता है , और बॉडी में एनर्जी बनी रहती है , आपने देखा होगा अगर ऑफिस हो या या कोई और वर्क चाय का ज़रूर यूज़ होता है , तो चलिए अब हमको बड़ी ही आसानी सा तरीका बताये गे चाय की रेसिपी कैसे बनाये
Chai Recipe In Hindi | चाय की रेसिपी
Course: Breakfast Recipes1
servings5
minutes3
minutes136
kcalचाय की सामग्री – Ingredients
1 चम्मच चाय की पत्ती
2 कप दूध
1 चम्मच चीनी
ज़रा सा अदरक – या फिर 1 हरी इलाइची
चाय बनाने की विधि – Directions
- सब से पहले आप इक बर्तन में 2 कप दूध डाले फिर उमसे 1 चम्मच चीनी 1 चम्मच चाय पत्ती
- उसके बाद अगर आप अदरक का यूज़ कर रहे है तो अदरक को काट कर डाल दे
- अगर आप अदरक नहीं डाल न चाहते तो हरी इलाइची का पाउडर बना कर दूध में डाल दे
- फिर आपको गैस चालु करके दूध को उबल आने तक पकाए | जब दूध में उबल आ जाये फिर गैस को हल्का करले और 2 मिनट तक हल्की आँच पर पकने दे
- फिर 2 मिनट होने के बाद आप अपनी चाय को कप में करले और गरम गरम चाय का मज़ा ले
Recipe Video
Notes
- अगर आप चाहो तो अदरक और हरी इलाइची दोनों को इक साथ भी मिला कर चाय बना सकते हूँ इससे हमारी चाय का स्वाद और भाड़ जाएगा |
चाय बनाने की विधि – Chai Recipe In Hindi
सब से पहले आप इक बर्तन में 2 कप दूध डाले फिर उमसे 1 चम्मच चीनी 1 चम्मच चाय पत्ती
उसके बाद अगर आप अदरक का यूज़ कर रहे है तो अदरक को काट कर डाल दे
अगर आप अदरक नहीं डाल न चाहते तो हरी इलाइची का पाउडर बना कर दूध में डाल दे
फिर आपको गैस चालु करके दूध को उबल आने तक पकाए | जब दूध में उबल आ जाये फिर गैस को हल्का करले और 2 मिनट तक हल्की आँच पर पकने दे
फिर 2 मिनट होने के बाद आप अपनी चाय को कप में करले और गरम गरम चाय का मज़ा ले