Chole Kulche Recipe | उत्तर भारतीय की स्ट्रीट फूड है , जिसको घर पर बनाना बहुत ही आसन है , अक्सर आपको छोले कुलचे खाने के लिए घर से बहार जाना पड़ता है , इसका स्वाद चट पटा होता है जो खाने में बहुत ही स्वाद भरा होता है, अगर आप भी चट पटा खाना खाने के शोकीन है तो घर पर ही बहुत कम समह में छोले कुलचे की रेसिपी एक बार ज़रूर बनाए |
चलिए अब शुरू करते है और जानते है छोले कुलचे की सीक्रेट रेसिपी ,, स्टेप बी स्टेप फोटो और विडियो के साथ
छोले कुलचे बनाने की विधि
Chole Kulche Recipe | छोले कुलचे की रेसिपी
1, छोले उबाल ने की तयारी
1, छोले कुलचे बनाने के लिए 1 कप छोले लेकर अच्छे से धो ले फिर इनको पूरी रात के लिए पानी में भिगो कर रखे |
2, सुबह हो जाने के बाद छोले को एक बार और अच्छे से धो ले , फिर उसके बाद 1 प्रेशर कुकर में छोले डाले और साथ में | 1/2 छोटी चम्मच हल्दी | 1 चम्मच नमक | 3 गिलास पानी डाले |
3, अब प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करे , और 4 सीटी आने तक पकने दे |
2, कुलचे बनाने की तयारी
1, एक बाउल में आधा कप गरम पानी डाले | 2 चम्मच चीनी | चीनी डाल देने के बाद पानी में अच्छे से मिला ले |
2, अब | 2 चम्मच इंस्टेंट यीस्ट | डाले और अच्छे से पानी में मिला कर 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे |
3, अब इसमें 250 ग्राम मैदा डाले , | 2 बड़े चम्मच दूध पाउडर | नमक अपने हिसाब से डाले |
4 , अब इसको नरम आटे की तरह गोंद ले |
5, अब मैदे को किसी बड़ी थाली या फिर अपने हिसाब की जगह पर रख कर मैदे को मथे 5 मिनट तक ताकि मैदा का आटा मुलायम हो जाए |
6, 5 मिनट के बाद जब अच्छे से मठ जाए 2 चम्मच मक्खन लगा कर इसको 5 मिनट और मथे |
7, अब इसको 30 मिनट तक बाउल में ढक कर रखे |
8, 30, मिनट के बाद मैदे से कपड़ा हटाए |
9, अब थोड़ा सा सूखा मैदा डालें और अच्छे से मिला ले |
10, फिर बाउल से मैदा बहार निकाल कर एक बार और अच्छे से आटे की तरह गोंद ले |
11, अब आपको जितने कुलचे बनाने है उतने टुकड़े करले |
इस्से भी देखे – छोले भटूरे बनाने की रेसिपी
12, अब इसको बेलना है , बेलने से पहले चकले के ऊपर सुखा मैदा डाले और चारो तरफ फैला ले |
13, अब लम्बे सेफ में समोसे की तरह सभी कुल्चो को बेल लेना है |
14, एक बड़ी थाली में सुखा मैदा छिड़क कर अच्छे से फैला ले फिर जितने भी आप कुलचे बेले सबको इस्सी के ऊपर रख कर 10 मिनट के लिए रेस्ट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है |
15, अब एक पेन गरम करे कुलचे को पेन में रखे |
16, अब पेन को ढक्कन से ढके और 1 मिनट तक मध्यम आंच पर कुलचे को सिकने दे |
17, सभी कुलचे को इस्सी तरह से पेन पर ढक्कन लगा कर सेक ले और फिर इनको ढक कर रखे |
18, एक बार छोले को गरम करे और इनको हल्का सा मेस करे |
19, एक बाउल में छोले निकाल ले और बारीक़ कटे हुआ | टमाटर, अदरक, हरी मिर्च , हारा धनिया, प्याज़ , मिलाए और हरी चटनी लाल चटनी भी मिलाए |
इस्से भी पढ़े – पनीर पसंदा की रेसिपी
20, अब | भुना हुआ धनिया | जीरा पाउडर, पीली मिर्च पाउडर, अमचूर , काला नमक , कसूरी मेथी, डाले |
21, अब सभी को छोलो में अच्छे से मिला दे |
22, एक तवा गरम करे |
23, एक कुलचा लेकर थोडा सा मक्खन लगाए और थोडा सा हरा धनिया भी |
24 , अब कुल्चो को पटल पलट कर दोनों साइड से गोलन ब्राउन होने तक सैक ले, इस्सी तरह से सभी कुल्चो को सैक लेना है |
25, अब Chole Kulche Recipe बन कर एक दम तैयार है ,
अब आप छोले के ऊपर एक कटा हुआ निम्बू थोड़ी सी प्याज और हरी मिर्च का आचार रख कर गरम गरम अपने दोस्तों या घर वालो के साथ सर्वे करे |
तो दोस्तों ये था Chole Kulche Recipe बनाने का आसन तरीका मुझे उम्मीद है आपको छोले कुलचे की रेसिपी समझ ने काफी आसानी रही होगी , छोले कुलचे में डाले जाने वाले सभी मसाले और विडियो आप को निचे रेसिपी कार्ड पर देखने को मिल जाएगी , जब के लिए आप सभी का धन्यवाद
👇 छोले कुलचे की रेसिपी कार्ड 👇
Chole Kulche Recipe | छोले कुलचे की रेसिपी
Course: Dinner Recipes6
servings30
minutes25
minutes300
kcalIngredients
- कुलचे की सामग्री:
1/2 कप – – गरम पानी
2 चम्मच – चीनी
2 चम्मच – इंस्टेंट यीस्ट
250 ग्राम – मैदा
2 बड़े चम्मच – दूध पाउडर
नमक
2 चम्मच – मक्खन
सूखा मैदा – कुलचे बेलने के लिए
- छोले मटर की सामग्री
1 कप – छोले
1/2 छोटी चम्मच – हल्दी
1 चम्मच – नमक
2 निम्बू
गरम पानी – इमली भिगोने के लिए झूठ
- परोसने के लिए
मक्खन – कुलचे सेकने के लिए
टमाटर, अदरक, हरी मिर्च
हारा धनिया, प्याज़
हरी चटनी
भुना हुआ धनिया जीरा पाउडर
पीली मिर्च पाउडर
अमचूर
काला नमक
कसूरी मेथी
काली मिर्च पाउडर
धनिया