Dahi Vada Recipe in Hindi : आज हम आपको दही बड़ा बनाने का सबसे आसान तरीका बताएगे एक दम सॉफ्ट, आज मे ऐसा सीक्रेट लेकर आया हो अगर आप इस तरीके को आजमा कर घर पर दही बड़ा बनाओ गे तो सीक्रेट मसाला से बना हुआ दही बड़ा का स्वाद एक दम होटल जैसा आएगा आप भी हरत मे रह जाओ गे की होटल जैसा आपने खुद के हाथों से बनाया है | दही बड़े को भल्ले के नाम से भी बुलाया जाता है
Dahi Vada Recipe in Hindi
दही बड़ा भारत मे हर जगह बनाई जाने वाली एक ऐसी स्वाद भारी डिश है जिसको हर कोई बहुत पसंद करता है दही बड़ा बच्चे बड़ों को सभी को खाना पसंद आता है , वैसे दही बड़ा खाने के लिए हमको घर से बाहर जाना होता है या तो किसी ढाबे पर या किसी बड़े होटल पर जो स्वाद उनके दही बड़ों मे होता है ऐसा स्वाद हमको खाने को नहीं मिलता
पर कुछ लोग घर पर बनाने का ट्राइ तो करते है पर उनको बनाने का सही तरीका ही मालूम नहीं होता पर आपको अब टेंशन लेनी की जरा सी भी जरूरत नहीं है , आज के आर्टिकल मे हम आपको इतनी आसानी से दही बड़ा बनाने का तरीका बताएगे वो भी एक दम होटल जैसा स्वाद भरा तो चालिए अब शुरू करते है दही बड़ा बनाना मे जो आपको तरीका बताऊँगा फोटो और विडिओ के साथ स्टेप बी स्टेप बताऊँगा ताकि आपको समझ ने मे बहुत आसानी हो |
दही बड़ा बनाने की विधि
सब से पहले (1 कप सफेद उड़द की दाल ) ले लेनी है |
अब डाल को अच्छे से धोकर 4 से 5 घंटों के लिए पानी मे ऐसे ही छोड़ दे ताकि डाल फूल कर मुलायम हो जाए |
अब दाल को ( मिक्सर ग्राइंडर मशीन ) मे डाल कर 2 से 3 चम्मच पानी डाल कर पेस्ट बना ले , पेस्ट को न ज्यादा पतला होने दे नहीं ज्यादा मोटा medium ही रखे |
अब इस पेस्ट को एक बड़े बाउल मे निकाल कर फैट ले अगर आपको पेस्ट ज्यादा ही गाढ़ा नजर आए तो जरा सा पानी ऐड करे और हाथों की मदद से 2 से 3 मिनट तक इसको फैट ते रहे |
अब इस पेस्ट में ( 1 छोटा चम्मच जीरा – थोड़ा सा नमक ) डाल कर कम से कम 10 मिनट तक इसको फैट ते रहे |
अब एक बड़ी कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम करे जब तेल मे उबाल आ जाए तो गैस की लो हल्की करदे , उसके बाद अपने एक हाथ को पानी मे भिगो कर दाल का बना पेस्ट अपने हिसाब से उठाए और उसमे ( 1 काजू 1 किशमिस ) | भी डाले |
इन्हे भी पढे
एक एक करके तेल मे डाले |
गोल्डन होने तक भल्ले को अच्छे से तले |
जब सारे के सारे भल्ले अच्छे से गोल्डन होकर तल जाए तो आप इसको टिशू पेपर मे निकाल कर रखे और ठंडा होने दे |
सभी भल्ले को एक बाउल में डालें और ऊपर से एक लीटर गुनगुन पानी भले के ऊपर डालें |
अब भल्लों को हाथों की मदद से पानी मे डुबो आए |
10 मिनट के बाद सारे भल्ले को दूसरे बड़े बर्तन मे डाल कर फिर से हल्का स गुनगना पानी लेकर सबको अच्छे से डूब कर 10 मिनट तक फिर से पानी के अंदर छोड़ दे |
भल्ले के लिए दही को बनाने की विधि
एक बाउल में एक लीटर दही 100 ग्राम चीनी ले लेनी है |
दही और चीनी को एक बार अच्छे से मिल कर 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे |
अब | दही बड़ा बनाने की रेसिपी | मे और ज्यादा स्वाद लाने के लिए एक बड़े बाउल में एक छोटी कटोरी रखें |
अब छोटी कटोरी में एक जलता हुआ कोयला रखें |
अब कोयले पर एक चुटकी हींग डालें |
कोयले के ऊपर एक चम्मच घी डालें |
अब ऊपर से ढक्कन लगाकर 2 मिनट के लिए ढका रहने दे जिससे बर्तन में अंदर धुआं ही धुआं हो जाए |
2 मिनट के बाद ढक्कन हटा कर धुआं वाले बर्तन में एक लीटर पानी डालें और फिर ढक्कन लगा दें 1 मिनट के लिए |
धुआं वाले पानी मे सभी भल्लों को डाले |
1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर थोड़ा स नामक डाल कर अच्छे से सबको मिला कर 20 मिनट के लिए छोड़ दे |
अब गैस की हल्की आँच पर तवे को रखे और गरम होने दे तवे के ऊपर ( 3 छोटे चम्मच जीरा – 1 छोटा चम्मच अजवाईन ) डाले |
और 2 मिनट तक भूने |
गैस को बंद करके । ½ छोटा चम्मच पुदीना पाउडर – 3-4 छोटी चम्मच लाल मिर्च – काला नमक 2 छोटे चम्मच – 1 छोटा चम्मच काली मिर्च – 2 छोटे चम्मच चाट मसाला – सफेद नमक 1 छोटा चम्मच )
इस सबको जीरा और अजवाईन मे अच्छे से मिला ले | और ठंडा होने दे |
अब इन सभी मासलों को ठंडा होने के बाद बेलन की मदद से पीस ले |
अब दही को उठा कर एक बार अच्छे से फैट ले
उसके बाद भल्ले को लेकर हल्का स दबा कर पानी निचोड़ दे ज्यादा नहीं दबाना नॉर्मल स |
अब भल्ले को पलेट मे रखे |
और ऊपर से बहुत सारी दही डाले |
दही के ऊपर हरी चटनी डाले और इमली खजूर की चटनी |
अब ऊपर से दही भल्ले का मसाला डाले जो हमने मसाले तैयार किए थे |
अब आपको जो भी पसंद है भुजिया / सेव / अनार ऊपर डाले और दही बड़े का घर पर ही बना कर फूल injoy करे |
तो दोस्तों ये था हमारा बहुत सिंपल सा एक दम होटल जैसा | Dahi Vada Recipe in Hindi | आप इस रेसिपी को घर पर जरूर आजमाएं मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताये गए | दही बड़ा बनाने की रेसिपी | समझ ने मे काफी आसानी रही होगी मिलते है , एक न्यू रेसिपी के साथ जब तक के लिए धन्यवाद |
दही बड़ा बनाने की रेसिपी , कार्ड 👇👇
Dahi Vada Recipe in Hindi | दही बड़ा बनाने की रेसिपी
Course: Recipe in Hindi4
servings10
minutes30
minutes394
kcalदही बड़ा मुख्य सामग्री
1 कप – सफेद उड़द की दाल
पानी – दाल भिगोने के लिए
नमक
1 छोटा चम्मच – जीरा
तेल – डीप फ्राई करने के लिए
1 चुटकी – हींग
2 छोटा पीस – कोयले
पानी – भल्लों फ्रेश और सोखने के लिए
नमक – 1 छोटा चम्मच
1 छोटा चम्मच – जीरा पाउडर
1 किलो – दही
100 ग्राम – चीनी
¼ कप – इमली खजूर की चटनी
¼ कप – हरी चटनी
1 छोटा चम्मच – अजवाईन
3 छोटे चम्मच – जीरा
3-4 छोटी चम्मच – लाल मिर्च
1 छोटा चम्मच – काली मिर्च
2 छोटे चम्मच – चाट मसाला
काला नमक – 2 छोटे चम्मच
सफेद नमक – 1 छोटा चम्मच
½ छोटा चम्मच – पुदीना पाउडर
- भुजिया / सेव / अनार – भल्लों गार्निश करने के लिए
दही बड़ा बनाने का तरीका
- सब से पहले भल्ले बनाने की तैयारी करते है |
- सब से पहले (1 कप सफेद उड़द की दाल ) को अच्छे से धो कर 4 से 5 घंटों के लिए भिगो कर रख दे या फिर पूरी रात के लिए भीगो कर रखे |
- अब दाल को ( मिक्सर ग्राइंडर मशीन ) मे डाल कर 2 से 3 चम्मच पानी डाल कर पेस्ट बना ले , पेस्ट को न ज्यादा पतला होने दे नहीं ज्यादा मोटा medium ही रखे |
- अब इस पेस्ट को एक बड़े बाउल मे निकाल कर फैट ले अगर आपको पेस्ट ज्यादा ही गाढ़ा नजर आए तो जरा सा पानी ऐड करे और हाथों की मदद से 2 से 3 मिनट तक इसको फैट ते रहे |
- अब इस पेस्ट में ( 1 छोटा चम्मच जीरा – थोड़ा सा नमक ) डाल कर कम से कम 10 मिनट तक इसको फैट ते रहे |
- अब एक बड़ी कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम करे जब तेल मे उबाल आ जाए तो गैस की लो हल्की करदे , उसके बाद अपने एक हाथ को पानी मे भिगो पर दाल का बना पेस्ट अपने हिसाब से उठाए और उसमे ( 1 काजू 1 किशमिस ) डाल कर तेल मे डाले
- एक एक करके तेल मे डाल ते जाए और गोल्डन होने तक इनको तले , साइज़ आप अपने हिसाब से रखे छोटे या बड़े | जब सारे के सारे भल्ले अच्छे से गोल्डन होकर तल जाए तो आप इसको टिशू पेपर मे निकाल कर रखे |
- उसके बाद एक बड़ा बर्तन लेकर सारे भल्ले को बर्तन मे डाले , अब आपको उतना पानी लेना है जिसमे भल्ले सारे अच्छे से तैर ने लगे थोड़ा स पानी गुनगना करके भल्ले के ऊपर डाले और 10 मिनट तक पानी मे ऐसे ही छोड़ दे |
- 10 मिनट के बाद सारे भल्ले को दूसरे बड़े बर्तन मे डाल कर फिर से हल्का स गुनगना पानी लेकर सबको अच्छे से डूब कर 10 मिनट तक फिर से पानी के अंदर छोड़ दे |
- भल्ले के लिए दही को बनाने की विधि
- अब आपको 1 लिटर दही एक बड़े बाउल मे डाल कर ऊपर से ( 100 ग्राम चीनी ) डाल कर केवल एक बार चीनी को दही मे मिला कर 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे ताकि चीनी खुद दही मे घुल जाए आप दही और चीनी को खुद से ना घोले नहीं तो दही मे पानी पानी हो जाएगा |
- इतना चीनी और दही एक दूसरे मे घुल जाए इतना हम अपने भल्ले की तरफ भड़ते है | एक बड़े बर्तन मे एक छोटा बर्तन रखे और उसमे जलते हुआ कोयले रखे कोयले के ऊपर ( 1 चुटकी हींग ) 1 चम्मच घी डाल कर ऊपर से ढक्कन धक दे जिससे सारा धुवा बर्तन मे समा जाए |
- अब कोयले वाले बर्तन को जल्दी से बाहर निकाल कर उसमे 1 लिटर पानी डाले और ढक्कन से धक कर 1 मिनट ऐसे ही रहने दे अब ढक्कन को हटा कर धुवए वाले पानी मे सारे भल्ले को डाल दे |
- अब भल्ले के ऊपर ( 1 छोटा चम्मच – जीरा पाउडर ) थोड़ा स नामक डाल कर अच्छे से सबको मिला कर 1 घंटे के लिए छोड़ दे |
- अब गैस की हल्की आँच पर तवे को रखे और गरम होने दे तवे के ऊपर ( 3 छोटे चम्मच जीरा – 1 छोटा चम्मच अजवाईन ) डाल कर 3 मिनट तक भूने |
- अब गैस को बंद करदे और ( ½ छोटा चम्मच पुदीना पाउडर – 3-4 छोटी चम्मच लाल मिर्च – काला नमक 2 छोटे चम्मच – 1 छोटा चम्मच काली मिर्च – 2 छोटे चम्मच चाट मसाला – सफेद नमक 1 छोटा चम्मच ) इस सबको जीरा और अजवाईन मे अच्छे से मिला ले |
- अब इन सभी मासलों को ठंडा होने के बाद बेलन की मदद से पीस ले |
- अब दही को उठा कर एक बार अच्छे से फैट ले | उसके बाद भल्ले को लेकर हल्का स दबा कर पानी निचोड़ दे ज्यादा नहीं दबाना नॉर्मल स |
- अब भल्ले को पलेट मे रखे और ऊपर से बहुत सारी दही डाले , और दही के ऊपर हरी चटनी डाले और इमली खजूर की चटनी अब ऊपर से दही भल्ले का मसाला डाले जो हमने मसाले तैयार किए थे |
दही बड़ा बनाने की विडिओ |
सुझाव
- दाल के पेस्ट को फैट ते वक्त याद रहे एक ही साइड से फैट ते रहे , ऐसा करने से दाल के पेस्ट मे हवा बनी रहेगी और दाल बहुत ही अच्छी तरह फैटती हुए नजर आए गई |
- अगर आप काजू किशमिस नहीं डालना चाहते होतो रहने दे पर हाथ भिगो कर ही दाल को तेल मे डाले इस्से आपके हाथों पर पेस्ट चिपके गा नहीं |
- 2 बार पानी में भल्ले को इस लिए भिगोया जाता है ताकि सारा तेल बहार निकल कर या जाए इस लिए आपको भल्ले को 2 बार ही हल्के से गरम पानी मे भिगो ने की सलह दी जाती है |
- जब दही मे चीनी को डाले तो याद रखे चीनी को केवल 1 बार ही सारी दही मे मिला देना है और फिर 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे ताकि चीनी खुद से ही घुल जाए |
- कोयले और धुवए वाले पानी का इस्तेमाल इस लिए किया जाता है ताकि दही बड़े का स्वाद बहुत ज्यादा आए अगर आप ऐसा कुछ नहीं करना चाहते होतो आप इसको रहने दे |