इडली सांबर रेसिपी | इडली सांबर रेसिपी इन हिंदी | इडली बनाने की विधि |

Idli Sambar Recipe In Hindi

Idli Sambar Recipe In Hindi | इडली सांबर रेसिपी | इडली सांबर रेसिपी इन हिंदी | इस आर्टिकल में हम आपको इडली सांबर रेसिपी बनाने का आसान तरीका बताएगे : अगर आज से पहले आपने पहली कभी घर पर इडली सांबर रेसिपी को नहीं बनाया और आपको बनाना नहीं आता है, हम आपको स्टेप बाय स्टेप फोटो और वीडियो के साथ इडली सांबर रेसिपी होटल जैसा स्वाद भरा तरीका बताए गए : आप भी अपने घर पर बहुत काम वक़्त में इडली सांबर रेसिपी बना कर सर्वे कर पाओगे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

इडली सांबर, दक्षिण भारत जहां इसे मुख्य नाश्ता या ब्रंच आइटम माना जाता है। हालाँकि, इसकी स्वादिष्टता ने इसे पूरे भारत में लोकप्रियता दिलाई है, और आप इसे दुनिया भर के कई भारतीय रेस्तरां के मेनू पर पा सकते हैं। स्वादिष्ट और तीखे सांबर के साथ नरम और फूली हुई इडली एक ऐसा पाक अनुभव बनाती है जो दूर-दूर तक स्वाद कलियों को पसंद आती है।

चलिए शुरू करते है : और जानते है विस्तार से इडली कैसे बनाते हैं |

1, इडली बनाने की विधि

1, सब से पहले 1 कप उड़द दाल को अच्छे से 2 से 3 बार धो लेना है |

Idli Sambar Recipe In Hindi

2, फिर साफ पानी में उड़द दाल को 5 से 6 घण्टे के लिए भिगो कर रख देना है |

Idli Sambar Recipe In Hindi

3, अब इस्सी तरह से 3 कप चावल लेकर अच्छे से धो कर साफ पानी में भिगो कर रख देना है 5 से 6 घण्टे के लिए :

Idli Sambar Recipe In Hindi

4, और चावल के साथ में 2 बड़े चम्मच मेथी के बीज भी भिगो देने है |

Idli Sambar Recipe In Hindi

5, 5 घण्टे बाद उड़द दाल को एक बार फिर से धोले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

6, और चावल को भी फिर से धो लेना है |

Idli Sambar Recipe In Hindi

7, अब उड़द दाल को मिक्सर में डाल कर पेस्ट बना ले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

8, इस्सी तरह से चावल का भी पेस्ट बना ले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

9, अब दोनों पेस्ट को एक दूसरे में अच्छे से मिक्स करले और 10 घण्टे के लिए और फिर से रेस्ट करने के लिए रख दे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

10, 10 घण्टे बाद पेस्ट में अपने हिसाब से नमक मिलाए और 2 मिनट तक अपने हाथो से अच्छे से फैट ले |

12

11, अब इडली की ट्रे ले और उसको तेल से ग्रीस कर इडली का बेटल ट्रे में डाले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

12, एक बर्तन में पानी गरम करे , बर्तन ऐसा होना चाहिए जिसमे हमारा इडली की ट्रे अच्छे से फिट हो जाए और इडली पानी को टच न करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

13 , इडली की ट्रे उबलते हुआ पानी वाले बर्तन में रखे , इडली नीचे पानी से टच न हो इस हिसाब से रखे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

14, अब गैस की मध्यम आँच पर अपने बर्तन का ढक्कन लगा कर 15 मिनट तक पकने दे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

15, 15 मिंट बाद आप देखेगे इडली बनकर एक दम रेडी है , अब आप इस सॉफ्ट इडली को गरम या ठंडा करके जैसा आपका मन हो वैसे सर्वे कर सकते हैं |

Idli Sambar Recipe In Hindi

Idli Sambar Recipe In Hindi : में अब तक हम ने जाना किस तरह से इडली बनाई जाती है : यह था पूरा तरीका इडली बनाने का अगर आप हमारे बताए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करते होतो : आपका इडली होटल जैसा स्टाइल और सॉफ्ट बनाकर तैयार होंगे , अब आगे जानते है सांबर बनाने का तरीका स्टेप बी स्टेप |

सांबर बनाने का तरीका | how to make sambar

1, 1 कप अरहर की दाल लेकर अच्छे से धो ले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

2, अब आपको ये कुछ सब्जी काट लेनी है : | 1 बैंगन | 2 गाजर | 1 सहजन | 2 प्याज | 2 टमाटर | 12 करी पत्ता |

Idli Sambar Recipe In Hindi

3, अब प्रेशर कुकर में | 3 बड़े चम्मच खाना पकाने का तेल | गरम करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

4, जैसे ही तेल गरम हो जाए 2 हरी मिर्च तेल में डाले , टमाटर को छोड़ कर बाकी सभी सब्जी भी तेल में डाले अब 3 से 4 मिंट तक गैस की मध्यम आँच पर हिलाते हुआ सब्जिओं को फ्राई करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

5, 3 से 4 मिनट बाद अरहर की दाल सब्जी में डाले और सबको अच्छे से मिलाते हुआ 2 मिनट और पकाए |

Idli Sambar Recipe In Hindi

6, जैसे ही सभी चीज़े फ्राई हो जाए , अब इसमें 3 कप पानी डाले | ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर | स्वादानुसार नमक | डाले और सबको मिला ले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

7, अब कटे हुआ टमाटर ऐड करे सबको अच्छे से मिलाए |

Idli Sambar Recipe In Hindi

8, अब कुकर का ढक्कन लगा कर 3 सिटी आने तक पकने दे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

9, 3 सिटी आने के बाद कुकर को हल्का सा ठंडा होने दे, फिर कुकर का ढक्कन खोले , अब सबको अच्छे से चम्मच से मिलाए , फिर 2 कप पानी और ऐड करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

10, अब इसमें | 2 बड़े चम्मच सांबर मसाला | 2 बड़े चम्मच इमली का रस | 1 चम्मच गुड़ | डाल कर 10 मिंट तक गैस की हल्की आँच पर पकने दे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

सांभर का तड़का

1, एक पेन में 2 चम्मच तेल गरम करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

2, 1 चम्मच सरसों के बीज | 10 करी पत्ता | 1 चुटकी हींग | डाल कर 30 सेकंड तक पकाए |

Idli Sambar Recipe In Hindi

3, 30 सेकंड बाद तेल को हल्का सा ठंडा करे और फिर | 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर | ऐड करे और सबको अच्छे से मिलाए |

Idli Sambar Recipe In Hindi

4, अब तड़के को सांबर में डाले और सबको अच्छे से मिला ले |

Idli Sambar Recipe In Hindi

5, अब हमारी सांबर की रेसिपी भी एक दम बन कर तैयार है

Hotel Sambar Secret Recipe

तो दोस्तों यह था हमारा पूरा प्रोसेसर | Idli Sambar Recipe In Hindi में बनाने का पूरा स्टेप बाई स्टेप तरीका मुझे आशा है आपको हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी काफी पसंद आई होगी , और आपको समझने में आसानी भी रही होगी ,

मुझे कमेंट करके ज़रूर बताए आप की इडली सांबर की रेसिपी कैसी बनी | इसके अलावा अगर आप कुछ और बनाने की सोच रहे है , और आपके पास वक़्त की कमी है निचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करे |

Idli Sambar Recipe In Hindi

👇 इडली सांबर का फुल रेसिपी कार्ड और विडियो निचे है 👇

Easy | Idli Sambar Recipe In Hindi | इडली सांबर रेसिपी

इडली सांभर बनाने की विधि | How to Make Idli Sambhar

Recipe by Ahaan GourCourse: Recipe in Hindi
Servings

4

servings
Prep time

15

minutes
Cooking time

30

minutes
Calories

280

kcal

इडली सांभर सामग्री

  • 3 कप – चावल

  • 1 कप – उड़द दाल

  • 2 बड़े चम्मच – मेथी के बीज

  • 1 कप – अरहर

  • ½ कप – कटा हुआ प्याज

  • ½ कप – कटा हुआ टमाटर

  • 2- हरी मिर्च

  • 1 सहजन

  • (1/4 कप) – बैंगन कटा हुआ

  • ¼ कप – गाजर कटी हुई –

  • 1 बड़ा चम्मच – लाल मिर्च पाउडर

  • ¼ छोटा चम्मच – हल्दी पाउडर

  • 12 से 15 पत्ते – करी पत्ता

  • 2 बड़े चम्मच – इमली का रस

  • 2 बड़े चम्मच – सांबर मसाला

  • 1 चम्मच – गुड़

  • नमक स्वादानुसार

  • 1 चम्मच – सरसों के बीज

  • 4 बड़े चम्मच – खाना पकाने का तेल

  • 1 चुटकी हींग

Directions

    Recipe Video

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *