Kaju Katli Recipe | काजू कतली बनाने का आसान तरीका

Kaju Katli Recipe

kaju katli recipe in hindi : काजू कतली एक स्वादिष्ट मिठाई है, जो की एक भारतीय मिठाई है काजू कतली, चीनी काजू और घी से बनती है। इसका (texture) बहुत ही स्मूथ होता है: और काजू कतली हीरे के आकार की तरह टुकड़ों में काटा जाता है। स्वाद के मामले में तो क्या कहूं, एक दम लाजवाब होती है ! काजू का मीठा और मक्खन जैसा स्वाद साथ में मिलके एक स्वादिष्ट मिठाई बनता है। एक बार घर पर ट्री ज़रूर करे , शायद आपको काजू कतली पसंद आ जाये!

Kaju Katli Recipe

kaju katli recipe in hindi | काजू कतली रेसिपी

तो चलिए अब जानते है, बाजार जैसी काजू कतली घर पर ही बड़ी आसानी काजू कतली कैसे बनाते हैं ; काजू कतली मिठाई बनाने का तरीका स्टेप बी स्टेप होगा फोटो के साथ |

1, काजू कतली मुख्य सामग्री

Ingredients

  • 1 कप – काजू

  • 1 कप – भुनी हुई मूंगफली

  • 1 कप – चीनी

  • 1 कप – पानी

  • 2 चम्मच – घी

काजू कतली बनाने की विधि

काजू कतली बनाने के लिए : 1 कप काजू , 1 कप भुनी हुई मूंगफली , ले |

Kaju Katli Recipe

एक मिक्सर मशीन में काजू और मूंगफली डाले |

Kaju Katli Recipe

अब दोनों चीजों का पीस कर खर डरा सा पाउडर बना ले : पाउडर बनाते वक़्त मिक्सर मशीन को एक ही बार में ना चलाए 3 से 4 बार रोक रोक कर तब पाउडर बनाए |

Kaju Katli Recipe

एक कढाई में 1 कप चीनी , 1 कप पानी डाले |

Kaju Katli Recipe

गैस की मध्यम आँच पर चीनी और पानी को 8 से 10 मिनट तक पकने दे |

Kaju Katli Recipe

इस्से भी पढ़े – लौकी की मुठिया रेसिपी इन हिंदी

10 मिनट बाद चाशनी में काजू मूंगफली का पाउडर डाले : और जैसे ही पाउडर डाले फोरन चम्मच की मदद से चाशनी में पाउडर मिलाना शुरू करदे |

Kaju Katli Recipe

गैस की मध्यम आँच पर 15 से 20 मिनट तक इसको पकाते रहे, और मिश्रण को लगा तार चमचे की मदद से चलते रहे |

Kaju Katli Recipe

अब एक बड़ी थाली पर 1 चम्मच घी ग्रीस करे |

Kaju Katli Recipe

ग्रीस की हुआ थाली पर मिश्रण को डाले: और 3 से 4 मिनट इसको ठंडा होने दे |

Kaju Katli Recipe

अब एक पेपर लेकर उस पर एक चम्मच घी से ग्रीस करे | |

Kaju Katli Recipe

अब ग्रीस की हुआ , पेपर पर मिश्रण रखे और दूसरा पेपर मिश्रण के ऊपर रखे , बेलन की मदद से मिश्रण को मोटा मोटा रोल करे |

Kabita's Kitchen

मिश्रण के ऊपर चांदी के वर्क रखे , अब मिश्रण को 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे ठंडा होने के लिए |

Kaju Katli Recipe

जब मिश्रण अच्छे से सेट हो जाए चाकू की मदद से काजू कतली को काट ले |

Kaju Katli Recipe

पलेट या परात में सजा कर घर पर बनी हलवाई जेसी Kaju Katli Recipe खा कर इंजॉय करे |

Kaju Katli Recipe

Kaju Katli Recipe : बनाने का पूरा processor ये था| मुझे आशा है , आपको हमारे द्वारा बताई गई काजू कतली की रेसिपी समझने में काफी आसानी रही होगी अगर आपको इस रेसिपी से जुडी कोई प्रॉब्लम नज़र आई होतो हमको कमेंट करके ज़रूर बताए जब तक लिए आप सभी का धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *