Palak Paneer Recipe | पालक पनीर बनाने की रेसिपी | पालक पनीर भारत में बनाई जाने वाला एक भोजन है, जिसमें पनीर को पालक की ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। ये भोजन शाकाहारी है इसमें पोषण भरपूर होता है | पालक पनीर का स्वाद मलाईदार, और मसालादार पौष्टिक होता है। पालक के साथ पनीर का नरमपन और मसालों का परफेक्ट मिश्रण, इस डिश को एक खास और मज़ेदार बनाता है।
पालक पनीर का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता यह रेसिपी हर किसी को काफी पसदं आती है | पालक पनीर को रोटी, नान, या चावल के साथ परोसा जाता है। इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसन है.
अगर आप भी अपने घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल में पालक पनीर की रेसिपी बनाने का सोच रहे है | तो हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल में पालक पनीर कैसे बनाया जाता है उसका पूरा तरीके बताएं गे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते है पालक पनीर बनाने का तरीका स्टेप बी स्टेप फोटो के साथ पालक पनीर की सब्जी कैसे बनाएं
Palak Paneer Recipe | पालक पनीर रेसिपी
पालक पनीर बनाने की विधि हिंदी में
स्टेप 1
पालक पनीर की रेसिपी बनाने के लिए सब से पहले एक कढ़ाई में
- 1 लिटिर पानी
- 1 चम्मच चीनी
डाल कर उबाल आने तक गरम करे… पानी में चीनी डालने से पालक का कलर बहुत अच्छा आता है |
इस्से भी पढ़े – पनीर पसंदा की रेसिपी
स्टेप 2
इसके बाद एक बड़े बर्तन में बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े करके 1 लिटिर पानी में डाले |
स्टेप 3
इसके बाद पानी में जब उबाल आ जाएं |
- 350 ग्राम पालक
- 2 हरी मिर्च
को उबलते हुए पानी में डाल कर अच्छे से 1 से 2 मिनट तक पकाएं |
स्टेप 4
अब पालक को गरम पानी से निकाल कर बर्फ वाले पानी में डाले और पालक को अच्छे से ठंडा होने दे |
स्टेप 5
जब पालक पूरी तरह से ठंडा हो जाएं.. तब ( मिक्सर ग्राइंडर मशीन ) में सभी पालक को डाल कर बिना पानी डाले पेस्ट बना ले |
इस्से भी पढ़े – ढाबा स्टाइल पनीर मसाला
स्टेप 6
इसके बाद एक कढ़ाई में, 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, डाल कर गरम करे उसके बाद |
- 200 ग्राम पनीर
के छोटे छोटे टुकड़े करके 30 सेकंड तक पनीर को फ्राई करे | पनीर को ज्यादा न पकाएं केवल 30 सेकंड तक | उसके बाद सभी पनीर को एक पलेट में निकाल कर रखे |
स्टेप 8
अब बचे हुआ तेल में |
- 1/2 चम्मच जीरा
- 10 से 12 लहसुन की कलियाँ बारीक़ कटी हुए
तेल में डाल कर अच्छे से 1 मिनट तक पकाएं |
स्टेप 9
एक मिनट के बाद
- 1 प्याज़ के छोटे छोटे टुकड़े करे
और अब प्याज को लहसुन में डाल कर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से पकाएं | इस्सी के साथ नमक स्वाद अनुसार भी ऐड करे |
स्टेप 10
2 से 3 मिनट के बाद प्यार में |
- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- 2 चम्मच बेसन
तीनों चीजो को प्याज में अच्छे से मिलाते हुए तब तक पकाएं जब तक बेसन का कच्चा पन न चला जाएं | इसमें आपको 2 मिनट का वक़्त लगेगा |
इस्से भी पढ़े – चिल्ली पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल
स्टेप 11
अब मसालों में पालक का बना पेस्ट डाले और सबको अच्छे से मिला ले |
स्टेप 12
अब आधा ढक्कन लगा कर 3 से 4 मिनट तक पालक और सभी मसालों को गैस की मीडियम फ्लेम पर पकने दे | और बिच बिच में चम्मच से पालक को चलाते रहे ताकि पालक जले न |
स्टेप 13
3 से 4 मिनट के बाद ढक्कन हटाएं और सभी को एक बार अच्छे से चला ले और उसके बाद |
- 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
- 2 बड़े चम्मच मलाई
- 2 कटोरी पानी या फिर दूध
डाले |
स्टेप 14
इसके बाद सभी चीजो को अच्छे से मिला कर 1 मिनट तक पकाएं |
स्टेप 15
अब सभी फ्राई कियें हुआ पनीर को पालक में डाले और सब को अच्छे से मिलाते हुए 3 से 4 मिनट तक पकाए |
स्टेप 16
अब गैस को बंद करे | अब हमारी घर पर बनी रेस्टोरेंट स्टाइल में Palak Paneer Recipe बन कर तैयार है |
इस्से भी पढ़े – मटर पनीर की सब्जी
स्टेप 17
पालक पनीर को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए तड़का लगाएं |
स्टेप 18
एक कटोरी में
- 1 चम्मच घी गरम करे घी गरम हो जाने पर
- 1/2 छोटा चम्मच जीरा
- 3 कलियाँ लहसुन की बारीक़ कटी हुए
अब दोनों को 1 मिनट तक पकाए लास्ट में 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर डाल कर गैस बंद करे |
स्टेप 19
अब तड़के को पालक पनीर के ऊपर डाले | अब गरम गरम पालक पनीर की रेसिपी को रोटी, नान, या चावल के साथ सर्वे कर सकते है |
हमारे द्वारा बताई गई Palak Paneer Recipe कैसे लगी.. कमेट करके ज़रूर बताए ताकि आगे से भी हम आपके लिए ऐसे ही स्वादिष्ट रेसिपी ला सके | पालक पनीर की रेसिपी को आप रोटी, नान, या चावल के साथ परोस सकते है।
में आशा करता हूँ आपको हमारा बताने का तरीका बहुत ही अच्छा लगा होगा और आपको समझने में काफी आसानी भी रही होगी जब तक लिए आप सभी का बहुत बहुत दिल से | धन्यवाद
पालक पनीर सामग्री लिस्ट
Ingredients
200 ग्राम – पनीर
350 ग्राम – पालक
2 – हरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच – चीनी
2 बड़े चम्मच – सरसों का तेल
1/2 छोटा चम्मच – जीरा
10-12 कलियाँ – लहसुन
1 – प्याज़
नमक स्वाद अनुसार
1/2 छोटा चम्मच – लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच – धनिया पाउडर
2 चम्मच – बेसन
1 छोटा चम्मच – कसूरी मेथी
1/2 छोटा चम्मच – गरम मसाला
2 बड़े चम्मच – मलाई
2 कटोरी – पानी/दूध
1 चम्मच – घी
1/2 छोटा चम्मच – जीरा
3 कलियाँ – लहसुन
1 चुटकी – लाल मिर्च पाउडर