Pizza Recipe In Hindi | पिज़्ज़ा रेसिपी |

Pizza Recipe In Hindi

Pizza Recipe In Hindi : पिज़्ज़ा खाना लग भग सभी को बड़ा पसंद आता है , अगर Dominos Style Veg Pizza आपको घर पर ही बनाना आ जाए तो जब आपका मन हो तब आप इस तरीके से कुछ ही मिनटों में तैयार करके सर्वे कर सकते हो , पिज़्ज़ा खाने के लिए आपको हमेशा किसी बड़े होटल में जाना होता है , आज हम आपको बताए गे किस तरह से आप अपने घर पर बड़ी आसानी से Dominos Style Veg Pizza बना सकते है |

Pizza Recipe In Hindi

चालिए शुरू करते है और जानते है किस तरह से आप Dominos Style Veg Pizza बना सकते है स्टेप बी स्टेप फोटो और विडियो के साथ |

पिज़्ज़ा बनाने की विधि | पिज़्ज़ा कैसे बनाते हैं

1, पिज़्ज़ा बनाने के लिए सब से पहले एक बाउल में 1/2 कप हल्का सा गरम पानी लेले |

Pizza Recipe In Hindi

2, पानी में 1 छोटा चम्मच चीनी डाले |

Pizza Recipe In Hindi

3, 1/2 चम्मच मैदा डाले |

Pizza Recipe In Hindi

4, अब इन सबको एक बार अच्छे से मिक्स करले |

Pizza Recipe In Hindi

5, अब पानी में 2 चम्मच खमीर डाले और पानी में इसको भी अच्छे से मिला ले |

Pizza Recipe In Hindi

6, अब इसको 7 से 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे |

Pizza Recipe In Hindi

7, 7 से 10 मिनट बाद ढक्कन हटाए , और आप देखे गे झाग की तरह ये फूल जाए गा और ऊपर आ जाएगा |

Pizza Recipe In Hindi

8, अब इसमें 2 कप मैदा ऐड करे |

Pizza Recipe In Hindi

ढाबा स्टाइल पनीर मसाला

9, अब मैदा के ऊपर एक छोटी चम्मच नमक डाले |

Pizza Recipe In Hindi

10, अब सबको अच्छे से 30 सेकंड तक मिलाए |

Pizza Recipe In Hindi

11, अब हल्का हल्का पानी डाल कर इसको गोंद ले ज्यादा पतला गोंदे ना ही हार्ड नार्मल गोंद लेना है |

Pizza Recipe In Hindi

12, अब गोंदे हुआ डो को एक पलेट में रखे |

Pizza Recipe In Hindi

13, अब इसको सॉफ्ट बनाने के लिए 1 से 2 चम्मच तेल डाले |

Pizza Recipe In Hindi

14, तेल डाल देने के बाद एक हाथ से इसको पीछे की साइड से खिचे और दुसरे हाथ से आगे की तरफ गोंद ते जाए | इस्सी तरह से आपको 2 से 3 बार तेल डाल कर गोंद लेना है :

Pizza Recipe In Hindi

15, अब आप देखे गे मैदा गोंद कर एक दम सॉफ्ट और मुलायम तैयार है |

Pizza Recipe In Hindi

16, अब एक गहरे बर्तन में तेल डाल कर उसको चारो तरफ से ग्रीस करे |

Pizza Recipe In Hindi

17, मैदा का बना डो ग्रीस किये हुआ बर्तन में रखे |

Pizza Recipe In Hindi

18, अब एक साफ़ पन्नी या किसी ढक्कन से ढके याद रहे , आपको ऐसे कवर करना है जिस्से बाहर की हवा अन्दर न जा सकते |

Pizza Recipe In Hindi

19, अब इसको 2 घंटे के लिए रेस्ट करने के लिए रख दे |

Pizza Recipe In Hindi

20, 2 घंटे बाद आप देखे गे मैदा पूरी तरह से हवा दार फूल कर हो जाएगा |

Pizza Recipe In Hindi

21, अब इसकी सारी हवा निकाल कर इसको एक बार और गोंद ले |

Pizza Recipe In Hindi

22, एक रोलिंग रूल लेकर उस पर सुखा मैदा डाले |

Pizza Recipe In Hindi

23, 2 से 3 बार इसको रोलिंग रूल पर दबा दबा कर फोल्ड करले |

Pizza Recipe In Hindi

24, एक बार फिर से रोलिंग रूल पर थोडा सा सुखा मैदा डाले |

Pizza Recipe In Hindi

25, अब रोलिंग रूल पर मैदा का बना डो रखे और उसको उंगलिया की मदद से दबा कर फैला ले |

Pizza Recipe In Hindi

26, बेलन की मदद से इसको गोल आकर का बना ले |

Pizza Recipe In Hindi

27, एक बेकिंग ट्रे पर थोडा सा सुखा मैदा डाले |

Pizza Recipe In Hindi

28, मैदा का बना डो रखे और इसको उंगली से दबाते हुआ पुरे ट्रे में फैला ले |

Pizza Recipe In Hindi

29 , एक फोर्क लेकर इसमें छेद करले |

Pizza Recipe In Hindi

30, अब इसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस लगाये |

Pizza Recipe In Hindi

31, पिज़्ज़ा सॉस लगा देने के बाद इसके ऊपर चीज़ डाले |

Pizza Recipe In Hindi

32, अब आप अपने मन पसंदी सब्जी लेले हम यहाँ ऐड कर रहे है , हरी मिर्च , पीली काली मिर्च , लाल मिर्च , स्वीट कॉर्न , मिर्ची के परत, टमाटर, प्याज , अगर आपको और कुछ ऐड करना होतो आप कर सकते हो |

Pizza Recipe In Hindi

33, अब पिज़्ज़ा के चारो कोने पर दूध लगाये |

Pizza Recipe In Hindi

34, अब आवन को सेट करे 180 डिग्री पर 30 मिनट का टाइम सेट करले और पिज़्ज़ा को इसके अन्दर रखे |

Pizza Recipe In Hindi

35, 30 मिनट बाद आवन से पिज़्ज़ा निकाले |

Pizza Recipe In Hindi

36, अब आप देखे गे पिज़्ज़ा एक दम रेडी है , सर्वे करने से पहले आप इसके ऊपर , ओरिगैनो , मिर्च पाउडर डाले , |

Pizza Recipe In Hindi

37, अब अपने हिसाब से इसको कट करके आप सर्वे कर सकते है |

Pizza Recipe In Hindi

Pizza Recipe In Hindi | पिज़्ज़ा रेसिपी

Pizza Recipe In Hindi | पिज़्ज़ा रेसिपी |

Recipe by Ahaan GourCourse: Dinner Recipes
Servings

5

servings
Prep time

25

minutes
Cooking time

30

minutes
Calories

307

kcal

Pizza Recipe

सामग्री :

  • आटे के लिए
  • मैदा – 2 कप

  • 2 चम्मच – खमीर

  • चीनी – 1 चम्मच

  • पानी

  • खाना पकाने का तेल

  • टॉपिंग के लिए:
  • पिज्जा चटनी

  • हरी मिर्च

  • पीली काली मिर्च

  • लाल मिर्च

  • स्वीट कॉर्न

  • शिमला मिर्च

  • प्याज

  • टमाटर

  • पनीर

  • मिर्ची के परत

  • ओरिगैनो

पिज़्ज़ा बनाने की विधि

    पिज़्ज़ा रेसिपी विडियो

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *