Print Options:

Gulab Jamun Ki Recipe | गुलाब जामुन बनाने का तरीका

Gulab Jamun Ki Recipe

हलवाई जैसा Gulab Jamun Ki Recipe को बड़ी ही आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है | गुलाब जामुन 3 तरीको से बना कर सर्वे किया जाता है, जैसे की सूजी, ब्रेड, मावा, पर जो सब से अच्छे और स्वादिष्ट गुलाब जामुन बन कर तैयार होते है | वो केवल मावा से ही जायकेदार और स्वादिष्ट बन कर तैयार किया जाते है, बाकी के 2 गुलाब जामुन सूजी और ब्रेड से तैयार किये जाते है उनका स्वाद इतना ख़ास नहीं होता और नहीं वो अच्छे से पक पाते है |

आज हम आपको जो गुलाब जामुन बनाने का तरीका बताने जा रहें हैं, वो तरीका मावा से गुलाब जामुन बनाने का आसान तरीका होगा जिसको आप बड़ी ही जल्दी और आसानी से घर पर हलवाई जैसे गुलाब जामुन बना कर गरम या ठंडे सर्वे कर पओगें | तो चलिए अब आगे जानते है | गुलाब जामुन कैसे बनाते हैं सब से पहले हम गुलाब जामुन के लिएं चाशनी तैयार करने का तरीका बताएगें उसके बाद गुलाब जामुन बनाने का तरीका भी जानेगें |

Gulab Jamun Ki Recipe | गुलाब जामुन बनाने की विधि


1. गुलाब जामुन की चाशनी बनाने की विधि

स्टेप 1

गुलाब जामुन की चाशनी बनाने के लिए एक बर्तन में |

  • 4 कप चीनी
  • 3 कप पानी

अब आपको गैस की हाई फ्लेम पर पानी और चीनी को अच्छे से एक दुसरे में घुल जाने तक वेट करना हैं इसके आलावा चाशनी में चम्मच को भी चलाते रहें |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 2

इसके बाद चीनी पानी में अच्छे से घुल जाने के बाद |

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 3-4 हरी इलायची
  • 7-8 केसर

चाशनी में डाले और 3 मिनट और चाशनी को पका लेना हैं, 3 मिनट पुरे हों जाने पर गैस को बंद करें अब हमारी चाशनी पूरी तरह से तैयार है |

Gulab Jamun Recipe

2. गुलाब जामुन बनाने की विधि:

स्टेप 1

गुलाब जामुन बनाने के लिए एक परात में (250 ग्राम मावा) लेकर 8 से 10 मिनट तक मठ लेना है, ताकि मावे के दाने पूरी तरह से हट जाएं और मावा सॉफ्ट और मुलायम हो जाएं |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 2

इसके बाद (65 ग्राम पनीर) लेकर कद्दूकस करें और फिर पनीर को भी 2 से 3 बार मठ लेना है |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 3

अब मावा और पनीर को एक दुसरे में मिला लेना है |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 4

अब मावा और पनीर में

  • 4 बड़े चम्मच मैदा
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

दोनों चीजों को अच्छे से पनीर और मावा में मिला लेना हैं | अगर आपको लगे आपके पनीर और मावा हाथों पर चिपक रहा है और काफी गिला पन महसूस दे रहा है तब आपको 1 से 2 और चम्मच मैदा मिला लेना हैं |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 5

मावा और पनीर का डो तैयार हों जाने पर एक पन्नी में लपेट कर 10 मिनट के लिए छोड़ देना हैं |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 6

10 मिनट के बाद छोटे छोटे डो के भाग करें और नींबू जैसे आकर के गुलाब जामुन तैयार करें. सभी गुलाब जामुन के डो को ऐसे ही तैयार कर लेना हैं |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 7

अब यहाँ पर एक कढ़ाई में तेल गरम करें तेल में एक उबाल आ जाने पर गैस की फ्लेम मीडियम करें और तेल का उबाल हल्का सा ख़तम होने का वेट करें |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 8

इसके बाद एक चम्मच लेकर तेल को हल्के हल्के से गोल गोल घुमाते रहें और एक एक करके गुलाब जामुन तेल में डालते रहे | ऐसा करने से गुलाब जामुन अच्छे से तलेगें और नहीं आपके गुलाब जामुन टूटे फूटे गें |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 9

सभी गुलाब जामुन को गोल्डन होने तक पका लेना है और चम्मच को लगातार तेल में घुमाते रहें |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 10

जब एक बार गुलाब जामुन अच्छे से पक जाएं छानते हुए तेल से निकाले |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 11

गुलाब जामुन को तेल से बहार निकालते ही चाशनी के अन्दर डाले और फिर सभी गुलाब जामुन को चाशनी में 5 से 6 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देना हैं | ताकि सभी गुलाब जामुन के अन्दर चाशनी अच्छे से चली जाएं |

Gulab Jamun Recipe

स्टेप 12

यह था गुलाब जामुन बनाने का आसान तरीका अब हमारे Gulab Jamun Ki Recipe तैयार है आप गुलाब जामुन को गरम या ठंडा करके खा सकते है |

Gulab Jamun Recipe
Cooking Method , , ,
Cuisine
Difficulty Beginner
Time
Prep Time: 5 mins Cook Time: 20 mins Rest Time: 10 mins Total Time: 35 mins
Servings 8
Calories 176
Best Season Suitable throughout the year
Dietary Gulab Jamun Recipe
सामग्री
    चाशनी की सामग्री:
  • 4 कप चीनी
  • 3 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 4 हरी इलायची
  • 8 केसर
  • गुलाब जामुन की सामग्री:
  • 250 ग्राम मावा
  • 65 ग्राम पनीर
  • 4 बड़े चम्मच मैदा
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • तलने के लिए तेल
Instructions
    गुलाब जामुन की चाशनी बनाने की विधि
  1. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    गुलाब जामुन की चाशनी बनाने के लिए एक बर्तन में |

    • 4 कप चीनी
    • 3 कप पानी

    अब आपको गैस की हाई फ्लेम पर पानी और चीनी को अच्छे से एक दुसरे में घुल जाने तक वेट करना हैं इसके आलावा चाशनी में चम्मच को भी चलाते रहें |

  2. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    इसके बाद चीनी पानी में अच्छे से घुल जाने के बाद |

    • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
    • 3-4 हरी इलायची
    • 7-8 केसर

    चाशनी में डाले और 3 मिनट और चाशनी को पका लेना हैं, 3 मिनट पुरे हों जाने पर गैस को बंद करें अब हमारी चाशनी पूरी तरह से तैयार है |

  3. गुलाब जामुन बनाने की विधि:
  4. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    गुलाब जामुन बनाने के लिए एक परात में (250 ग्राम मावा) लेकर 8 से 10 मिनट तक मठ लेना है, ताकि मावे के दाने पूरी तरह से हट जाएं और मावा सॉफ्ट और मुलायम हो जाएं |

  5. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    इसके बाद (65 ग्राम पनीर) लेकर कद्दूकस करें और फिर पनीर को भी 2 से 3 बार मठ लेना है |

  6. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    अब मावा और पनीर को एक दुसरे में मिला लेना है |

  7. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    अब मावा और पनीर में

    • 4 बड़े चम्मच मैदा
    • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

    दोनों चीजों को अच्छे से पनीर और मावा में मिला लेना हैं | अगर आपको लगे आपके पनीर और मावा हाथों पर चिपक रहा है और काफी गिला पन महसूस दे रहा है तब आपको 1 से 2 और चम्मच मैदा मिला लेना हैं |

  8. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    मावा और पनीर का डो तैयार हों जाने पर एक पन्नी में लपेट कर 10 मिनट के लिए छोड़ देना हैं |

  9. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    10 मिनट के बाद छोटे छोटे डो के भाग करें और नींबू जैसे आकर के गुलाब जामुन तैयार करें. सभी गुलाब जामुन के डो को ऐसे ही तैयार कर लेना हैं |

  10. स्टेपGulab Jamun Recipe

    अब यहाँ पर एक कढ़ाई में तेल गरम करें तेल में एक उबाल आ जाने पर गैस की फ्लेम मीडियम करें और तेल का उबाल हल्का सा ख़तम होने का वेट करें |

  11. स्टेपGulab Jamun Recipe

    इसके बाद एक चम्मच लेकर तेल को हल्के हल्के से गोल गोल घुमाते रहें और एक एक करके गुलाब जामुन तेल में डालते रहे | ऐसा करने से गुलाब जामुन अच्छे से तलेगें और नहीं आपके गुलाब जामुन टूटे फूटे गें |

  12. स्टेपGulab Jamun Recipe

    सभी गुलाब जामुन को गोल्डन होने तक पका लेना है और चम्मच को लगातार तेल में घुमाते रहें |

  13. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    जब एक बार गुलाब जामुन अच्छे से पक जाएं छानते हुए तेल से निकाले |

  14. स्टेपGulab Jamun Recipe

    गुलाब जामुन को तेल से बहार निकालते ही चाशनी के अन्दर डाले और फिर सभी गुलाब जामुन को चाशनी में 5 से 6 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देना हैं | ताकि सभी गुलाब जामुन के अन्दर चाशनी अच्छे से चली जाएं |

  15. स्टेपGulab Jamun Ki Recipe

    अब हमारे Gulab Jamun Recipe तैयार है आप गुलाब जामुन को गरम या ठंडा करके खा सकते है |

Nutrition Facts

Servings 8


Amount Per Serving
Calories 176kcal

Note
  • चाशनी को कभी भी ज्यादा ना पकाएं एक बार चाशनी में उबाल आ जाने पर हरी इलाइची और केसर डाल देने के बाद 1 से 2 और उबाल आने तक ही पकाएं | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके गुलाब जामुन चाशनी को सही से पी नहीं पाते है, जिसकी वजह से गुलाब जामुन अन्दर से सूखे रह जाते है |
  • पनीर और मावा में मैदा मिलाना इस लिए जरुरी है, जब हम दोनों चीजों को तैयार करते है जब पनीर और मावा से काफी हद से पानी आता है जो हमारे हाथो में चिपकता है | उस्सी वजह से आपको मैदा मिलाना बहुत जरुरी है | अगर आपको लगे 4 चम्मच मैदा से काम नहीं चलेगा तब आप 1 से 2 और चम्मच मैदा ऐड करें | ताकि गिला पन ख़तम हो जाएं |
Keywords: Gulab Jamun Recipe | kala jamun recipe in hindi | गुलाब जामुन | गुलाब जामुन रेसिपी | गुलाब जामुन बनाने का आसान तरीका | काला जामुन बनाने का तरीका | गुलाब जामुन बनाने की विधि | गुलाब जामुन कैसे बनाते हैं | गुलाब जामुन बनाने का तरीका | काले गुलाब जामुन बनाने की विधि | kala jamun banane ka tarika | काला जामुन बनाने की विधि |
Did you make this recipe?

Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.

Pin this recipe to share with your friends and followers.

Ahaan Gour
Yummy Food Recipes

Hi, I'm Ahaan Gour, The purpose of creating this website is to tell everyone the easy way to prepare delicious food. So that everyone can learn to cook delicious food themselves. And I hope that all the recipes mentioned by us can be understood very easily.