Print Options:

Moong Dal ka Cheela Recipe | मूंग दाल का चीला इन हिंदी

Moong Dal ka Cheela Recipe

Moong Dal ka Cheela Recipe | मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सब से पहले (पीली मूंग दाल) का एक बैटर तैयार किया जाता है, फिर उसके बाद एक चॉपर में बहुत सारी सब्ज़ियाँ चॉप करली जाती है | और फिर उसमें ढेर सारा पनीर को कद्दूकस कर के मिला दिया जाता है। फिर सभी सब्ज़ियों और पनीर को मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लिया जाता है । फिर हम एक चीला बनाते हैं और उसके ऊपर मिश्रण भरते हैं और फिर इसे ठीक से पकाते हैं। और बहुत जल्दी, यह एक स्वादिष्ट मूंग दाल का चीला तैयार हो जाता है |

तो चलिए आज की बहुत ही आसान मूंग दाल का चीला कैसे बनाएं इसके बारे में जान लेते है | स्टेप बी स्टेप फोटो के साथ मूंग दाल का चीला कैसे बनता है पूरा तरीका जाने |

Moong Dal ka Cheela Recipe | मूंग दाल का चीला इन हिंदी


मूंग दाल का चीला बनाने की विधि

1. दाल का बैटर बनाने की तैयारी:

स्टेप 1

मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सब से पहले ( 1 कप मूंग दाल) को अच्छे से धोकर 1 घंटे के लिए भिगो कर रखें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 2

इसके बाद सभी दाल का पानी निकाल कर एक (मिक्सर ग्राइंडर) में सभी दाल को डालें" और इस्सी के साथ दाल में कुछ सामग्री भी ऐड करें |

  • 1 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
  • एक चुटकी जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4 कप पानी

अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें और दाल को पीस कर एक बैटर तैयार करें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 3

अब दाल के बैटर को एक बर्तन में निकालें और एक बार दाल को चम्मच की मदद से अच्छे से मिला लें और अब हमारा दाल का चीला तैयार है |

Moong Dal ka Cheela Recipe

2. सब्जी चॉप करने की तैयारी:

स्टेप 1

एक मिक्सर चॉप में |

  • 1 मध्यम आकार का गाजर
  • 1/2 मध्यम आकार का पत्ता गोभी
  • 1 मध्यम आकार शिमला मिर्च
  • 1 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 2

अब इस तरह से आपको सभी सब्जियों को चॉप कर लेना हैं |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 3

इसके बाद चॉप की हुए सब्जियों में (250 ग्राम पनीर) को मोटा मोटा करके कद्दूकस करें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 4

इसके बाद सब्जियों और पनीर में |

  • एक मुट्ठी हरा धनिया (कटा हुआ)
  • एक मुट्ठी हरे प्याज के पत्ते (कटा हुआ)
Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 5

अब सभी सब्जियों और पनीर को एक दुसरे में अच्छे से मिला लेना हैं, और अब हमारी चॉप की हुए सब्जी का मिश्रण तैयार है |

Moong Dal ka Cheela Recipe

3. चीला पकाने की तैयारी:

स्टेप 1

चीला को पकाने के लिए सबसे पहले एक तवा गर्म करें, एक बार जब तवा अच्छे से गरम हो जाएं जब गैस की फ्लेम मीडियम करें और अब 1 करछी भरके दाल का बैटर तवे पर डाल कर फैला लें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 2

अब सब्जियों का मिश्रण चीला के ऊपर डाल कर फैला लें. और फिर हल्के हाथो से सब्जियों को दबायें ताकि सभी सब्जी चीला के ऊपर चिपक जाए, और इस्सी के साथ सब्जी के ऊपर |

  • स्वादानुसार नमक
  • एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर
  • आवश्यकतानुसार देसी घी

आप देसी घी की जगह तेल का भी यूज़ कर सकते है |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 3

अब चीला को लाइट ब्राउन होने तक पकाए, एक बार जब चीला पक जाए तब चीला को पलट लेना है | अब सब्जी वाली साइड से भी आपको 1 मिनट तक दबा दबा कर चीला को पका लेना हैं |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 4

अब चीला को एक रोल बना कर तैयार करें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 5

अब अपने हिसाब से चाक़ू की मदद से चीला के 4 से 5 कट करें |

Moong Dal ka Cheela Recipe

स्टेप 6

और अब हमारा Moong Dal ka Cheela Recipe तैयार है |

Moong Dal ka Cheela Recipe
Cooking Method ,
Cuisine
Difficulty Beginner
Time
Prep Time: 15 mins Cook Time: 20 mins Rest Time: 5 mins Total Time: 40 mins
Servings 5
Calories 129
Description

मूंग दाल का चीला को आप हरी चटनी, और लाल चटनी के साथ सर्वे कर सकते हैं |

मूंग दाल चीला की सामग्री:
    दाल का बैटर सामग्री:
  • 1 कप मूंग दाल (भिगी हुए)
  • 1 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चुटकी जीरा
  • नमक (स्वादानुसार)
  • 1/4 कप पानी
  • सब्जी चॉप करने की सगाम्री:
  • 1 गाजर (मध्यम आकार का)
  • 1/2 पत्ता गोभी (मध्यम आकार का)
  • 1 शिमला मिर्च (मध्यम आकार का)
  • 1 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
  • 250 ग्राम पनीर
  • 1 मुट्ठी हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 1 मुट्ठी हरे प्याज के पत्ते (कटा हुआ)
  • चीला पकाने की सामग्री
  • नमक (स्वादानुसार)
  • 1 चुटकी काली मिर्च का पाउडर
  • तेल (आवश्यकतानुसार)
Instructions
    दाल का बैटर बनाने की तैयारी:
  1. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सब से पहले ( 1 कप मूंग दाल) को अच्छे से धोकर 1 घंटे के लिए भिगो कर रखें |

  2. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    इसके बाद सभी दाल का पानी निकाल कर एक (मिक्सर ग्राइंडर) में सभी दाल को डालें” और इस्सी के साथ दाल में कुछ सामग्री भी ऐड करें |

    • 1 इंच अदरक
    • 2 हरी मिर्च
    • एक चुटकी जीरा
    • स्वादानुसार नमक
    • 1/4 कप पानी

    अब मिक्सर ग्राइंडर का ढक्कन बंद करें और दाल को पीस कर एक बैटर तैयार करें |

  3. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब दाल के बैटर को एक बर्तन में निकालें और एक बार दाल को चम्मच की मदद से अच्छे से मिला लें और अब हमारा दाल का चीला तैयार है |

  4. सब्जी चॉप करने की तैयारी:
  5. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    एक मिक्सर चॉप में |

    • 1 मध्यम आकार का गाजर
    • 1/2 मध्यम आकार का पत्ता गोभी
    • 1 मध्यम आकार शिमला मिर्च
    • 1 इंच अदरक
    • 2 हरी मिर्च
  6. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब इस तरह से आपको सभी सब्जियों को चॉप कर लेना हैं |

  7. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    इसके बाद चॉप की हुए सब्जियों में (250 ग्राम पनीर) को मोटा मोटा करके कद्दूकस करें |

  8. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    इसके बाद सब्जियों और पनीर में |

    • एक मुट्ठी हरा धनिया (कटा हुआ)
    • एक मुट्ठी हरे प्याज के पत्ते (कटा हुआ)
  9. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब सभी सब्जियों और पनीर को एक दुसरे में अच्छे से मिला लेना हैं, और अब हमारी चॉप की हुए सब्जी का मिश्रण तैयार है |

  10. चीला पकाने की तैयारी:
  11. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    चीला को पकाने के लिए सबसे पहले एक तवा गर्म करें, एक बार जब तवा अच्छे से गरम हो जाएं जब गैस की फ्लेम मीडियम करें और अब 1 करछी भरके दाल का बैटर तवे पर डाल कर फैला लें |

  12. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब सब्जियों का मिश्रण चीला के ऊपर डाल कर फैला लें. और फिर हल्के हाथो से सब्जियों को दबायें ताकि सभी सब्जी चीला के ऊपर चिपक जाए, और इस्सी के साथ सब्जी के ऊपर |

    • स्वादानुसार नमक
    • एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर
    • आवश्यकतानुसार देसी घी

    आप देसी घी की जगह तेल का भी यूज़ कर सकते है |

  13. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब चीला को लाइट ब्राउन होने तक पकाए, एक बार जब चीला पक जाए तब चीला को पलट लेना है | अब सब्जी वाली साइड से भी आपको 1 मिनट तक दबा दबा कर चीला को पका लेना हैं |

  14. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब चीला को एक रोल बना कर तैयार करें |

  15. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    अब अपने हिसाब से चाक़ू की मदद से चीला के 4 से 5 कट करें |

  16. स्टेपMoong Dal ka Cheela Recipe

    और अब हमारा Moong Dal ka Cheela Recipe तैयार है |

Nutrition Facts

Servings 5


Amount Per Serving
Calories 129kcal

Keywords: मूंग दाल का चीला बनाने की विधि | मूंग दाल का चीला | हरी मूंग दाल का चीला | मूंग दाल का चीला इन हिंदी | मूंग दाल का चीला कैसे बनाएं | मूंग दाल का चीला कैसे बनाते हैं | मूंग दाल का चीला कैसे बनता है | मूंग दाल का चीला रेसिपी | मूंग दाल का चीला रेसिपी इन हिंदी | Moong Dal Ka Cheela | Moong Dal Ka Cheela Recipe | Moong Dal Ka Cheela Recipe In Hindi | Moong Dal Ka Cheela In Hindi | Recipe Of Moong Dal Ka Cheela | Moong Dal Ka Cheela Kaise Banaen | Moong Dal Ka Cheela Banane Ki Vidhi | Moong Dal Ka Cheela Kaise Banta Hai | Moong Dal Ka Cheela Kaise Banate Hain | Recipe Of Moong Dal Ka Cheela In Hindi
Did you make this recipe?

Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.

Pin this recipe to share with your friends and followers.

Ahaan Gour
Yummy Food Recipes

Hi, I'm Ahaan Gour, The purpose of creating this website is to tell everyone the easy way to prepare delicious food. So that everyone can learn to cook delicious food themselves. And I hope that all the recipes mentioned by us can be understood very easily.