फिर इस्सी वजह से इस डिश का स्वाद क्रीमी, रिच, और काफी स्वादिष्ट बनता है । मलाईदार ग्रेवी और कोफ्ते इस डिश को बहुत शानदार बनाता है.. इस डिश को आप रोटी, नान, पुलाव, के साथ परोस सकते है | इसके अलावा इस डिश को घर पर आएं मेहमान दोस्तों के आगे परोसा जा सकता है | चालिए अब आगे बढ़ाते है और जानते है स्टेप बी स्टेप फोटो के साथ शाही मलाई कोफ्ता रेसिपी बनाने का पूरा तरीका |
स्टेप 1
कोफ्ते बनाने के लिए सब से पहले |
तीनो तीजों को कद्दूकस करे |
स्टेप 2
इसके बाद कद्दूकस की हुए तीनों तीजो में |
सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स करे |
स्टेप 3
पनीर, आलू, गाजर, में अच्छे से सभी मसालों को मिला देने के बाद.. अब इनके छोटे छोटे कोफ्ते तैयार करे लड्डू जैसे साइज के |
स्टेप 4
अब सभी कोफ्तो को सूखे मैदे में अच्छा से मिला कर रखे |
स्टेप 5
इसके बाद एक कड़ाही में रिफाइंड या फिर तेल गरम करे.. जैसे ही तेल अच्छे से गरम हो जाएं तब गैस की फ्लेम मीडियम करे और सभी कोफ्तो को फ्राई करे |
स्टेप 6
फ्राई करते वक़्त बिच बिच में चम्मच चलाते रहे, और इसके बाद गोल्डन ब्राउन होने तक सभी कोफ्ते तैयार करे |
स्टेप 7
एक ( मिक्सर ग्राइंडर मशीन ) में
बिना पानी डाले (मिक्सर ग्राइंडर मशीन) का ढक्कन बंद करे |
स्टेप 8
अब इसके बाद सभी को पीस ले |
स्टेप 9
¼ कप काजू, को ½ कप गरम दूध, में 30 मिनट के लिए भिगो कर रखे |
स्टेप 10
30 मिनट के बाद काजू और दूध को ग्राइंड करे |
स्टेप 11
एक कड़ाही में ½ बड़ा चम्मच घी गरम करे |
स्टेप 12
घी गरम हो जाने के बाद प्याज टमाटर मसाला वाली प्यूरी डाले.. और घी में अच्छे से मिलाते हुए 1 मिनट तक पकाएं |
स्टेप 13
1 मिनट के बाद
अब सभी मसालों को अच्छे से मिलाते हुआ जब तक पकाएं तब तक तेल मसालों से अलग अलग ना दिखने लगे | इसमें 2 से 3 मिनट का वक़्त लग सकता है |
स्टेप 14
अब सभी मसालों में काजू का बना पेस्ट डाले |
स्टेप 15
और सभी मसालों को काजू के पेस्ट में अच्छे से मिक्स करे |
स्टेप 16
काजू मसालों में अच्छे से मिला देनें के बाद 1 कप पानी मसालों में डाले और गैस की मीडियम आंच पर 3 से 4 मिनट तक पकाएं और बिच बिच में चलाते भी रहे ताकि मसाले जले ना|
स्टेप 17
इसके बाद मसालों में ½ कप ताज़ा क्रीम डाले और मसालों में क्रीम को अच्छे से मिलाए और 1 मिनट तक पकने दे |
स्टेप 18
इसके बाद
अब दोनों को अच्छे से मसालों में मिलाए और 2 मिनट बाद गैस को बंद करे |
स्टेप 19
अब सभी कोफ्तो को पलेट या थाली में रखे और गरम गरम ग्रेवी कोफ्तो के ऊपर डाले |
स्टेप 20
अब शाही मलाई कोफ्ता रेसिपी को सजाने के लिए |
शाही मलाई कोफ्ता के ऊपर डाल कर सजाएं | अब शाही मलाई कोफ्ता परोसने के लिए तैयार है |
Shahi Malai Kofta भारत में बनाई जाने वाली एक डिश है, इस रेसिपी को घर पर बड़ी आसानी से बहुत कम टाइम में बना कर परोसा जा सकता है, इस डिश का स्वाद क्रीमी, रिच, और काफी स्वादिष्ट बनता है" मलाईदार ग्रेवी और कोफ्ते इस डिश को बहुत शानदार बनाता है |
कोफ्ते बनाने के लिए सब से पहले |
तीनो तीजों को कद्दूकस करे |
इसके बाद कद्दूकस की हुए तीनों तीजो में |
सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स करे |
पनीर, आलू, गाजर, में अच्छे से सभी मसालों को मिला देने के बाद.. अब इनके छोटे छोटे कोफ्ते तैयार करे लड्डू जैसे साइज के |
अब सभी कोफ्तो को सूखे मैदे में अच्छा से मिला कर रखे |
इसके बाद एक कड़ाही में रिफाइंड या फिर तेल गरम करे.. जैसे ही तेल अच्छे से गरम हो जाएं तब गैस की फ्लेम मीडियम करे और सभी कोफ्तो को फ्राई करे |
फ्राई करते वक़्त बिच बिच में चम्मच चलाते रहे, और इसके बाद गोल्डन ब्राउन होने तक सभी कोफ्ते तैयार करे |
एक ( मिक्सर ग्राइंडर मशीन ) में
बिना पानी डाले (मिक्सर ग्राइंडर मशीन) का ढक्कन बंद करे |
अब इसके बाद सभी को पीस ले |
¼ कप काजू, को ½ कप गरम दूध, में 30 मिनट के लिए भिगो कर रखे |
30 मिनट के बाद काजू और दूध को ग्राइंड करे |
एक कड़ाही में ½ बड़ा चम्मच घी गरम करे |
घी गरम हो जाने के बाद प्याज टमाटर मसाला वाली प्यूरी डाले.. और घी में अच्छे से मिलाते हुए 1 मिनट तक पकाएं |
1 मिनट के बाद
अब सभी मसालों को अच्छे से मिलाते हुआ जब तक पकाएं तब तक तेल मसालों से अलग अलग ना दिखने लगे | इसमें 2 से 3 मिनट का वक़्त लग सकता है |
अब सभी मसालों में काजू का बना पेस्ट डाले |
और सभी मसालों को काजू के पेस्ट में अच्छे से मिक्स करे |
काजू मसालों में अच्छे से मिला देनें के बाद 1 कप पानी मसालों में डाले और गैस की मीडियम आंच पर 3 से 4 मिनट तक पकाएं और बिच बिच में चलाते भी रहे ताकि मसाले जले ना|
इसके बाद मसालों में ½ कप ताज़ा क्रीम डाले और मसालों में क्रीम को अच्छे से मिलाए और 1 मिनट तक पकने दे |
इसके बाद
अब दोनों को अच्छे से मसालों में मिलाए और 2 मिनट बाद गैस को बंद करे |
अब सभी कोफ्तो को पलेट या थाली में रखे और गरम गरम ग्रेवी कोफ्तो के ऊपर डाले |
अब शाही मलाई कोफ्ता रेसिपी को सजाने के लिए |
शाही मलाई कोफ्ता के ऊपर डाल कर सजाएं | अब शाही मलाई कोफ्ता परोसने के लिए तैयार है |
Servings 4
* Percent Daily Values are based on a 2,000 calorie diet. Your daily value may be higher or lower depending on your calorie needs.