Til Gud Ladoo Recipe | तिल गुड़ के लड्डू की विधि
स्टेप 1
एक पैन में 1 कप सफेद तिल डालें और उन्हें धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भून लें। इसमें आपको 7 से 8 मिनट का समह लग सकता है, जब सारे तिल भुन जाएं तो आपको सारे तिलों को एक बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देना है।
स्टेप 2
अब पैन में 1/4 कप मूंगफली डालकर अच्छे से भून लें जब तक कि मूंगफली का रंग हल्का सुनहरा न हो जाए। इसके बाद मूंगफली को किसी बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।
स्टेप 3
सभी भुने हुए तिल को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और इसी के साथ।
- 3/4 कप गुड़
- 1/2 चम्मच हरी इलायची पाउडर
- 1/2 चम्मच घी
अब सभी को आराम आराम से पीस लेना है |
स्टेप 4
तिल के पिस जाने पर मूंगफली को हल्का सा पीसकर तिल में मिला दें और 2 चम्मच साबुत तिल भी मिला दें। अब सारी चीजों को अच्छे से मिला लें।
स्टेप 5
अब हाथों पर थोड़ा सा घी लगाकर लड्डू मिश्रण लें और एक-एक करके लड्डू बना लें. और अब हमारे सभी Til Gud Ladoo Recipe तैयार हैं |
Til Gud Ladoo Recipe | तिल गुड़ के लड्डू की रेसिपी
Description
Til Gud Ladoo Recipe | तिल के लड्डू को आप सिर्फ 30 मिनट में बना सकते हैं। इसके अलावा आप इन लड्डुओं को किसी भी डिब्बे में भरकर लंबे समय तक रख सकते हैं और ये कभी खराब नहीं होंगे।
तिल गुड़ के लड्डू सामग्री
Instructions
तिल गुड़ के लड्डू बनाने की विधि
-
तिल को भूने
एक पैन में 1 कप सफेद तिल डालें और उन्हें धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भून लें। इसमें आपको 7 से 8 मिनट का समह लग सकता है, जब सारे तिल भुन जाएं तो आपको सारे तिलों को एक बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देना है।
-
मूंगफली भूनना
अब पैन में 1/4 कप मूंगफली डालकर अच्छे से भून लें जब तक कि मूंगफली का रंग हल्का सुनहरा न हो जाए। इसके बाद मूंगफली को किसी बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।
-
ग्राइंडर करें
सभी भुने हुए तिल को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और इसी के साथ।
- 3/4 कप गुड़
- 1/2 चम्मच हरी इलायची पाउडर
- 1/2 चम्मच घी
अब सभी को आराम आराम से पीस लेना है |
-
सभी को एक बाउल में डाले
तिल के पिस जाने पर मूंगफली को हल्का सा पीसकर तिल में मिला दें और 2 चम्मच साबुत तिल भी मिला दें। अब सारी चीजों को अच्छे से मिला लें।
-
लड्डू बनाए
अब हाथों पर थोड़ा सा घी लगाकर लड्डू मिश्रण लें और एक-एक करके लड्डू बना लें. और अब हमारे सभी लड्डू तैयार हैं |
Servings 12
- Amount Per Serving
- Calories 62kcal