Sandwich Recipe in Hindi : ब्रेड से बना बाजार जैसा वेज क्लब सैंडविच 15 मिनट में घर पर बना कर गरम गरम सर्वे किया जा सकता है , क्या आपने कभी बाजार का बना सैंडविच खाया है क्या आपको पता है उसका स्वाद कितना स्वादिष्ट होता है अगर आपको नहीं पता तो आज में आपको बाजार जैसा सैंडविच घर पर बनाने का आसन सा तरीका बताऊंगा |
Sandwich Recipe in Hindi
बाजार जैसा सैंडविच बनाना बहुत ही आसन है इस रेसिपी में डाले जाने वाली सभी सामग्री घर पर आसानी से मिल जाती है और अगर आपको सुबह ऑफिस कॉलेज के लिए लेट हो जाता है तब भी आप कम वक़्त में बाजार वाला सैंडविच बना कर खा सकते है या फिर अपने टिपिन बॉक्स में भी ले जाया जा सकता है |
तो चलिए अब आसन सी विधि जानते है सैंडविच बनाने की स्टेप बी स्टेप फोटो और विडियो के साथ
Sandwich Recipe in Hindi | सैंडविच रेसिपी हिंदी में
Course: Dinner Recipes2
servings5
minutes15
minutes300
kcalसैंडविच बनाने की सामग्री
6 – ब्रेड स्लाइस
1 – हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
1/4 कप – प्याज (बारीक़ कटी हुई)
1/4 कप – गाजर (बारीक़ कटी हुई)
1/4 कप – शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
3 बड़े चम्मच – मेयोनेज़
4 बड़े चम्मच – टमाटर केचप
1 छोटा चम्मच – मिर्च के गुच्छे
1/2 छोटा चम्मच – अजवायन
1/4 छोटा चम्मच – काली मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच – चाट मसाला पाउडर
नमक स्वाद अनुसार
3 बड़े चम्मच – मक्खन
खीरा
टमाटर
प्याज
सैंडविच बनाने की विधि
- एक बाउल में बारीक़ कटी हुई 1 हरी मिर्च, 1/4 कप गाजर, 1/4 कप शिमला मिर्च, प्याज, 1 छोटा चम्मच मिर्च के गुच्छे, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 3 बड़े चम्मच मेयोनेज़,
- सब को अच्छे से मिला ले मिक्स करले |
- अब ब्रेड ले और बना हुआ मिश्रण ब्रेड के ऊपर फैला ले |
- अब दुसरे ब्रेड को लेकर ऊपर टमाटर केचप लगाए |
- जिस ब्रेड पर आपने केचप लगाया है उस्सी ब्रेड पर टमाटर खीर प्याज रखे |
- और ऊपर से ज़रा ज़रा सा चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, मिर्च के गुच्छे डाल कर दुसरे ब्रेड पर सीधा रखे |
- अब तीसरे ब्रेड पर ज़रा सा मक्खन लगा कर उसको भी इन्ही के ऊपर रखे |
- अब 1 पेन में मक्खन को गरम करे और सैंडविच को तले |
- अब हमारा सैंडविच तैयार है , अब हम आपको विडियो और फोटो के साथ और आसन सी विधि बताए गे बनाने की
Recipe Video
सैंडविच बनाने की विधि
एक बाउल में बारीक़ कटी हुई 1 हरी मिर्च, 1/4 कप गाजर, 1/4 कप शिमला मिर्च, प्याज, 1 छोटा चम्मच मिर्च के गुच्छे, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 3 बड़े चम्मच मेयोनेज़ |
सब को अच्छे से मिला ले मिक्स करले |
अब ब्रेड ले और बना हुआ मिश्रण ब्रेड के ऊपर फैला ले |
अब दुसरे ब्रेड को लेकर ऊपर टमाटर केचप लगाए |
जिस ब्रेड पर आपने केचप लगाया है उस्सी ब्रेड पर टमाटर खीर प्याज रखे |
और ऊपर से ज़रा ज़रा सा चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, मिर्च के गुच्छे डाल कर |
दुसरे ब्रेड पर सीधा रखे अगर आप चाहे तो पनीर का टुकड़ा भी रख सकते हो |
अब तीसरे ब्रेड पर ज़रा सा मक्खन लगा कर |
उसको भी इन्ही के ऊपर रखे |
अब 1 पेन में मक्खन को गरम करे और सैंडविच को दोनों साइड से अच्छे से तले |
अब हमारा सैंडविच तैयार है
ये थी हमारी 10 मिनट मे सैंडविच रेसिपी हिंदी में बनाने का पूरा तरीका और आप अगर ऐसे ही घर पर बनाने का ट्राइ करते होतो एक दम बाजार वाला स्वाद तो आए गया ही साथ मे आपका वक्त भी बचे गा |
इस्से भी देखे